IPL 2024 में CSK के लिए यह गेंदबाज़ स्ट्रेचर से उठकर आया, पहले ही मैच में खूब हाहाकार मचाया और RCB के बल्लेबाजों मै खौफ बैठाया। आप सोच रहे होगे कि ये गेंदबाज कौन है, इसने ऐसा कौन सा कारवॉ कर दिखाया, जो प्रीमियर लीग के शुरूआती मुकाबले में हाहाकार मचा दिया, तो चलिए इस खिलाड़ी के बारे में चर्चा कर लेते हैं।
दरअसल, हम यहां जिस गेदबाज की चर्चा कर रहे हैं उस गेंदबाज का नाम मुस्तफिजुर रहमान है, इन्हें IPL 2024 के पहले मुकाबले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया। आपने कल देखा ही होगा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने कोहराम मचा दिया। मुस्तफिजुर रहमान ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए के लिए अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 30 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
आपको बता दें, मुस्तफिजुर रहमान अपने पहले स्पेल में इतने घातक साबित हुए कि इनकी गेंद के सामने विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस रन बनाने के लिए तरसते हुए नज़र आए। इस दौरान मुस्तफिजुर रहमान ने दो ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। हालांकि, अपने दूसरे स्पेल में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल सका, लेकिन उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की उससे RCB के खिलाड़ियों में खौफ साफ देखा गया था। मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी गेंदबाजी में फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, कैमरून ग्रीन और रजत पाटीदार का विकेट झटका मतलब RCB का पूरा का पूरा टॉप आर्डर अकेले ख़त्म कर दिया।
क्या आपको पता है? कि मुस्तफिजुर रहमान हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई T20 सीरीज के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे।
• श्रीलंका के खिलाफ हुई T20 सीरीज के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे मुस्तफिजुर रहमान।
• चोट की वजह से मुस्तफिजुर रहमान अपने पैरों से चलकर मैदान से बाहर भी नहीं जा पा रहे थे।
• इस वजह से मुस्तफिजुर रहमान को स्ट्रेचर पर लिटाकर मैदान से बाहर ले जाया गया था।
• लेकिन अच्छी बात यह रही कि मुस्तफिजुर रहमान की चोट बहुत ज्यादा गंभीर नहीं थी।
• IPL 2024 के पहले मुकाबले CSK VS RCB से पहले मुस्तफिजुर रहमान फिट हो गए।
• CSK की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान को पहला मैच खेलना का मौका मिला।
• CSK के लिए अपने पहले ही मैच में मुस्तफिजुर रहमान ने हाहाकार मचा दिया।
• मुस्तफिजुर रहमान ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 30 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
• इस शानदार परफॉरमेंस के लिए मुस्तफिजुर रहमान को प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड से भी नवाज़ा गया।