भारतीय क्रिकेट जगत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके बल्ले से हर मैच में कोई ना कोई रिकॉर्ड बना ही जाता है। वह चाहे रनों को लेकर हो शतक को लेकर हो या हो अर्धशतक के संबंध में। अभी हालिया समय में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान बेंगलुरु और पंजाब के मध्य हुए मुकाबले में विराट कोहली एक और नया रिकॉर्ड स्थापित करने में सफल हो गए हैं वे इस रिकॉर्ड के मामले में एशिया के नंबर वन खिलाड़ी भी बन गए हैं।
कोहली इस मामले में एशिया के प्रथम खिलाड़ी
दरअसल, इस टी20 मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके चलते ये 20-20 मैच में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले एशिया के नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं जबकि इन टी20 मुकाबलों में कोहली के अर्धशतकों की बात की जाए तो उनकी संख्या 100 हो चुकी है जिसमें 8 शतक भी शामिल हैं। इस प्रकार विराट अब तक 378 t20 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें 100 बार 50 से अधिक रन बनाने में कामयाब रहे। जबकि इस दौरान इन्होंने 1000 से अधिक चौके वा 372 छक्के जड़कर शानदार प्रदर्शन किया।
कोहली की किस्मत ने दिया साथ
जब विराट कोहली बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे तो फैंस उनके शाट्स देखने को काफी बेताब थे क्योंकि पिछले सीएसके से हुए मुकाबले में विराट का बल्ला कुछ शांत रह; हालांकि, अब जैसे ही कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ सैम करन की गेंद पर पहला शाट्स लगाया तो कोहली बेयरस्टो के हाथों कैच आउट होने से बाल-बाल बचे इस दौरान विराट की किस्मत ने काफी साथ दिया। फिर इसके बाद राहुल चहर के हाथों भी एक कैच छूट गया यहां कोहली की दोहरी किस्मत देखने को मिली; हालांकि, ये कैच काभी कठिन था इसमें चहर को लंबी रेस भी लगानी पड़ी लेकिन फिर भी गैंद हाथों में आते-आते बच गई। इस प्रकार कोहली को किस्मत का काफी साथ मिला जिसके चलते ये अपने टी20 करियर का 100 वां अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे।