सभी फैंस को लंबे समय से इंतजार था IPL 2024 के शेड्यूल का जोकि अब आ चुका है, लिस्ट के आते ही सभी दर्शकों ने सोशल मीडिया खंगालना शुरू कर दिया, आइये हम यहां आपको इस शेड्यूल के सभी मुकाबलों की जानकारी विस्तार पूर्वक देने जा रहे हैं। जी हां, TATA IPL 2024 की शुरूआत शुक्रवार यानी 22 मार्च को शाम 6.30 बजे से होगी और इसका समापन 29 मई 2024 को किया जाएगा। इस मुकाबले के दौरान कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिनमें कुल 10 टीमें भाग लेंगी, इस लीग का आयोजन BCCI और IPL गवर्निग काउंसिल द्वारा किया जाएगा, जिसके लिए विजेयता टीम को 46.5 करोड़ रुपए की धनराशि मुहैया की जाएगी।
जानें सभी मुकाबलों की जानकारी
पहला मुकाबला: CSK और RCB के बीच 22 मार्च को शाम 6:30 बजे से चेन्नई में खेला जाएगा।
दूसरा मुकाला: PBKS और DC के बीच 23 मार्च दोपहर 2:30 से माहोली में खेला जाएगा।
तीसरा मुकाबला: KKR और SRH के बीच 23 मार्च शाम 6:30 पर कोलकाता में खेला जाएगा।
चौथा मुकाबला: RR और LSG के बीच 24 मार्च दोपहर 2:30 बजे से जयपुर में खेला जाएगा।
पांचवा मुकाबला: GT और MI के बीच 24 मार्च शाम 6:30 बजे से अहमदाबाद में खेला जाएगा।
6ठा मुकाबला: RCB और PBKS के बीच शाम 25 मार्च को 6:30 बजे बैंगलुरू में खेला जाएगा।
7वां मुकाबला: CSK और GT के बीच 26 मार्च को शाम 6:30 बजे से चेन्नई में खेला जाएगा।
8वां मुकाबला: SRH और MI के बीच 27 मार्च को शाम 6:30 बजे से हैदराबाद में खेला जाएगा।
9वां मुकाबला: RR और DC के बीच 28 मार्च को शाम 6:30 बजे से जयपुर में खेला जाएगा।
10वां मुकाबला: RCB और KKR के बीच 29 मार्च को शाम 6:30 बजे से बैंगलुरु में खेला जाएगा।
11वां मुकाबला: LSG और PBKS के बीच 30 मार्च को शाम 6:30 बजे से लखनउ में खेला जाएगा।
12वां मुकाबला: GT और SRH के बीच 31 मार्च को दोपहर 2.30 बजे से अहमदाबाद में खेला जाएगा।
13वां मुकाबला: DC और CSK के बीच 31 मार्च को शाम 6:30 बजे से वाइजैग में खेला जाएगा।
14वां मुकाबला: MI और RR के बीच 1 अप्रैल को शाम 6:30 बजे से मुंबई में खेला जाएगा।
15वां मुकाबला: RCB और LSG के बीच 2 अप्रैल को शाम 6:30 बजे से बैंगलुरु में खेला जाएगा।
16वां मुकाबला: DC और KKR के बीच 3 अप्रैल को शाम 6:30 बजे से वाइजैग में खेला जाएगा।
17वां मुकाबला: GT और PBKS के बीच 4 अप्रैल को शाम 6:30 बजे से अहमदाबाद में खेला जाएगा।
18वां मुकाबला: SRH और CSK के बीच 5 अप्रैल को शाम 6:30 बजे से हैदराबाद में खेला जाएगा।
19वां मुकाबला: RR और RCB के बीच 6 अप्रैल को शाम 6:30 बजे से जयपुर में खेला जाएगा।
20वां मुकाबला: MI और DC के बीच 7 अप्रैल को दोपहर 2:30 बजे से मुंबई में खेला जाएगा।
21वां मुकाबला: LSG और GT के बीच 7 अप्रैल को शाम 6:30 बजे से लखनऊ में खेला जाएगा।
हालांकि अभी तक कुल 21 मुकाबलों का शेड्यूल ही आया है, जबकि कुल 74 मैच खेले जाने हैं। जैसे ही हमें आगे के मैचों की जानकारी मिलेगी हम आपको उससे भी रूबरू कराएंगे।