आगामी 22 मार्च से IPL 2024 का आगाज होने जा रहा है, इसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी फ्रेंचाइजियां मुकाबले के लिए अपनी-अपनी कमर कसने में लगी हैं। वहीं अभी जो खबर निकलकर सामने आ रही है वह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी को लेकर है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य खिलाड़ी ऋषभ पंत साल 2022 में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिस बजह से वह अब तक क्रिकेट से दूर चल रहे। इनको लेकर दिल्ली कैपिटल्स के ‘डायरेक्टर ऑफ क्रिकेटर’ सौरव गांगुली ने बयान दिया है।
सौरव गांगुली का बयान
ऋषभ पंत अब IPL के दौरान क्रिकेट मैदान पर आने को पूर्ण रूप से तैयार हो चुके हैं, लेकिन अभी इनकी कप्तानी का ऐलान होना वाकी है। जिसको लेकर गांगुली ने टीइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा, “उसने फिट होने के लिए सब कुछ किया है और यही कारण है कि एनसीए उसे मंजूरी दे देगा। ऋषभ को 5 मार्च को मंजूरी मिलने दीजिए, उसके बाद ही हम कप्तानी बैकअप के बारे में बात करेंगे। हम उसके साथ सतर्क रुख अपना रहे हैं क्योंकि उसके सामने बहुत लंबा करियर है।’ हम उसे उत्साह में नहीं डालना चाहते।”
पंत का क्रिकेट करियर
आपको बता दें, ऋषभ पंत का अब तक का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा। इस दौरान इन्होंने 33 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें 73.5 के स्ट्राइक रेट व 41.7 के औसत से 2271 रन बनाए। इसके असावा पंत ने 30 एकदिवसीय मैच खेले जिसमें ये 865 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं इनके इंडियन प्रीमियर लीग करियर की बात करें तो अब तक 98 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें 148 के स्ट्राइक रेट से 2838 रन बनाने में कामयाब रहे।