इंडियन प्रीमियर लीग 2023 जैसे-जैसे प्लेआफ की तरफ आगे बढ़ रहा है। ठीक उसी रफ्तार से इसका रोमांच भी प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस लीग में अभी तक कुल 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रही सभी 10 टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। CSK और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए 29 वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की रेस में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ ओपनर जोस बटलर को पीछे छोड़कर आरेंज कैप की रेस में चौथे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को SRH के खिलाफ 57 गेंदों पर 77 रनों की धमाकेदार पारी खेली है।
ऑरेंज कैप की स्थिति
IPL 2023 के ऑरेंज कैप की बात करें तो इस रेस में आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस 6 मुकाबलों में 166 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाकर पहले स्थान पर हैं। जबकि दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर डेविड वॉर्नर 285 रनों के साथ दूसरे, छह मैचों में 279 रनों के साथ विराट कोहली तीसरे,258 रनों के साथ डेवोन कॉनवे चौथे और 244 रन बनाकर बटलर पांचवें पायदान पर हैं। इस लिस्ट में गौर करने वाली बात यह है कि टॉप 5 में सुमार सभी बल्लेबाज अपनी अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हैं।
पर्पल कैप पर किसका कब्जा?
पर्पल कैप की बात करें तो,इस पर भी RCB के गेंदबाज ने अपना कब्जा जमाए रखा है। आरसीबी के स्ट्राइकर गेंदबाज मोहम्मद सिराज 12 विकेट के साथ पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर मार्क वुड(11 विकेट), तीसरे नंबर पर यजुवेंद्र चहल(11विकेट), चौथे नंबर पर राशिद खान(11विकेट) और पांचवें नंबर पर मोहम्मद शमी(10 विकेट) का नाम शामिल है।
वहीं अगर बात प्वाइंट्स टेबल की करें तो, इस समय राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने 6 में से 4-4 मुकाबले जीते हैं। जिसके चलते इन तीनों के पास 8-8 अंक हैं।ये टीमें क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हैं। जबकि 5 मैचों में तीन जीत के साथ गुजरात टाइटंस चौथे और छह मुकाबलों में तीन जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पांचवें स्थान पर है।