सुनील गावस्कर को क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने अपने समय में वनडे और टेस्ट क्रिकेट में जलवा बिखेरते हुए कुल 35 शतक लगाए हैं।हालांकि,इस महान बल्लेबाज के पास टी20 क्रिकेट खेलने का अवसर नहीं था। क्योंकि खेल के सबसे छोटे प्रारूप के शुरू होने से पहले ही उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। भले ही सुनील गावस्कर को T20 फॉर्मेट में खेलने का मौका न मिला हो परंतु वह किसी न किसी बहाने अपने सबसे प्रिय खेल क्रिकेट से जुड़े ही रहते हैं। 73 वर्षीय सुनील गावस्कर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बतौर कमेंटेटर हिस्सा ले रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक इस बात का खुलासा किया है कि यदि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने का मौका मिलता तो वह किस टीम के साथ खेलना पसंद करते।
MI & CSK के लिए खेलना पसंद करता
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में IPL खेलने के सवाल पर कहा कि,’मुंबई इंडियंस, और कौन? अगर MI नहीं तो मैं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना चाहूंगा। क्योंकि श्रीनिवासन सर ने क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है।”
उन्होंने आगे कहा कि, खेलने के लिए CSK का चुनाव करने के पीछे का दूसरा बड़ा कारण एमएस धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना है।मै यह देखना चाहता हूं कि वह टीम की कप्तानी कैसे करते हैं? क्या वह ड्रेसिंग रूम में उतने ही शांत और संयमित हैं जितने कि वह मैदान पर हैं?या फिर वह अपना आपा खो देते हैं?” उनका व्यवहार कैसा होता है जब किसी ने कैच छोड़ दिया हो या किसी ने बैक अप फील्डिंग नहीं किया हो? मैं यही जानना चाहता हूं।”
T20 फॉर्मेट में ये पूर्व खिलाड़ी मचाते धमाल
सुनील गावस्कर ने उन खिलाड़ियों पर भी अपनी राय रखी जिन्हें IPL में खेलते हुए देखने में उन्हें मजा आता। उन्होंने अपने कई पूर्व साथियों का उल्लेख किया, और यह भी कहा कि उनकी खेलने की तकनीक टी20 प्रारूप के लिए उपयुक्त होती।सनी ने कहा कि,”देखो, एक बल्लेबाज जिसे मैं देखना चाहता हूं वह संदीप पाटिल होगा। केवल एक ऑलराउंडर है जिसे मैं चुनूंगा – वह कपिल देव हैं। गेंदबाजी के लिए, मैं बीएस चंद्रशेखर को टी 20 प्रारूप में खेलते हुए देखना चाहूंगा, क्योंकि उनका गेंदबाजी एक्शन न सिर्फ टेस्ट क्रिकेट के अनुकूल नहीं था। बल्कि वनडे क्रिकेट और टी20 क्रिकेट भी उसके लिए उपयुक्त साबित होता।”