इंडियन प्रीमियर लीग का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम,हैदराबाद में खेला गया। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों के बड़े अंतर से मात दी। भले ही इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा। परंतु टीम इंडिया के उभरते सितारे उमरान मलिक ने बेहतरीन छाप छोड़ी। इस मैच में उमरान मलिक को केवल एक ही विकेट मिला, परंतु उन्होंने विपक्षी टीम पर जमकर कहर बरपाया।
तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार से मात देते हुए राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस दौरान उनकी स्पीड को देखकर क्रिकेट का हर कोई प्रशंसक हैरान रह गया।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस सीजन की सबसे तेज गेंद डाली
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए इस मुकाबले में RR की पारी का 15वां ओवर फेंकने का जिम्मा उमरान मलिक का सौंपा गया। जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर देवदत्त पाडिक्कल को बोल्ड कर चलता कर दिया। दरअसल उमरान मलिक कि यह गेंद 149.2 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाली रही।जो टप्पा खाकर बल्लेबाज पाडिक्कल को बीट करते हुए उनका आफ स्टांप ले उड़ी। इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
उमरान मलिक कि यह गेंद IPL 2023 की अब तक की सबसे तेज गेंद है। उम्मीद है कि आने वाले समय में वह खुद अपने इस रिकार्ड को पीछे छोड़कर इस सीजन और अधिक तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाएंगे।उमरान मलिक ने इस मुकाबले में अपने 3 ओवरों में 32 रन खर्च कर एक विकेट चटकाया।