Homeफीचर्डIPL 2023 : टूर्नामेंट शुरू होने से पहले RCB की मुश्किलें बढ़ी,...

संबंधित खबरें

IPL 2023 : टूर्नामेंट शुरू होने से पहले RCB की मुश्किलें बढ़ी, दो अहम खिलाड़ियों का खेलना तय नहीं

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज कल से होने जा रहा है। इसका पहला मुकाबला कल शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। मैच से एक दिन पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। जिससे टूर्नामेंट में उसकी मुश्किलें काफी बढ़ने वाली हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दो अहम खिलाड़ी शुरुआती मैचों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं है। स्टार ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड इस समय चोट से जूझ रहे हैं।

स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के दौरान पैर में चोट लगने के चलते सीरीज से बाहर हो गए थे। उसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल एक बर्थडे पार्टी के दौरान चोटिल हुए थे। जिससे वह अभी तक पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं। हालांकि उन्होंने भारत के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। परंतु वह सीरीज के अंतिम दो मुकाबले नहीं खेल सके थे।

लास्ट में जुड़ेंगे हेजलवुड

Cricket.Com.Au की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों जोश हेजलवुड इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन के अंतिम चरण में इस टूर्नामेंट से जुड़ पाएंगे। बताया जा रहा है कि वह अकिलिस की समस्या से जूझ रहे हैं।कहा यह भी जा रहा है कि जोश हेजलवुड IPL में हिस्सा लेने से पहले क्रिकेट आस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम से सलाह लेंगे। उचित सलाह मिलने के बाद ही वह इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे।वहीं दूसरी तरफ मैक्सवेल के पहले मुकाबले में खेलने की संभावना काफी कम है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली बेंगलुरु की टीम आगामी 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में किस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी।

IPL 2023 के लिए RCB का स्क्वॉड

विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय