मंगलवार शाम IPL 2023 के पहले क्वालीफायर मैच में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने थीं। एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेले गए मुकाबले में CSK ने GT को 15 रनों से मात दी। इसके साथ ही चार बार की चैंपियन CSK ने 10वीं बार फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस मैच में जब गुरु और चेले की जोड़ी आमने सामने थी तो उस दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला।
क्रिकेट में आमूमन प्रत्येक डॉट बाल की जगह स्क्रीन पर एक डॉट(शून्य) प्रदर्शित किया जाता है। परंतु इस मुकाबले के दौरान दर्शकों को टीवी स्क्रीन पर कुछ और ही देखने को मिला। दरअसल दोनों टीमों के गेंदबाज इस मुकाबले में जब डॉट गेंद फेंक रहे थे। तो उस दौरान डॉट के स्थान पर पौधे का इमोजी प्रदर्शित हो रहा था। इसे देखकर दर्शक आश्चर्यचकित रह गए और उन्होंने इसका कारण जानना चाहा। अब इसके पीछे की वजह पता चल गई है। वजह जानकर लोग BCCI को सलाम ठोंक रहे हैं।
पेड़ की इमोजी दिखाने के पीछे की वजह
ब्रॉडकास्टर स्पोर्ट्स स्टार ने क्वालीफायर मैच के दौरान डॉट बॉल की जगह पेड़ के इमोजी क्यों दिखाए इसके पीछे की वजह बेहद सामान्य है। दरअसल BCCI ने क्वालीफायर मैच के लिए एक खास पहल की शुरुआत की है। IPL 2023 के प्लेऑफ में फेंकी गई हर डॉट बॉल के लिए BCCI की तरफ से 500 पौधे लगाए जाएंगे। गौर करने वाली बात यह रही कि CSK और GT के बीच पहले क्वालीफायर के दौरान कुल 84 डॉट गेंदें फेंके गई। जिसका मतलब हुआ कि, BCCI अब 42000 पौधे रोपेगी। IPL 2023 में BCCI द्वारा किए गए इस पहल की क्रिकेट के प्रशंसक जमकर सराहना कर रहे हैं।
बात मुकाबले की करें, तो इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस की पूरी टीम 157 रनों पर ढेर हो गई।