इंडियन प्रीमियर लीग की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2023 के इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने से महज एक जीत दूर है। उसने इस सीजन अभी तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उसे 7 मैचों में जीत,5 में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा लखनऊ के खिलाफ एक मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया है।CSK के पास इस समय अंक तालिका में 15 अंक है और वह दूसरे पायदान पर काबिज है। इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल फिटनेस की समस्या से जूझ रहे इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स लीग के अंतिम मैच के बाद स्वदेश लौटने की तैयारी में हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि वह अगले महीने होने वाले एशेज सीरीज के लिए अपने आप को पर्याप्त समय देना चाहते हैं।
केवल दो मुकाबलों में लिया हिस्सा
चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन के दौरान 16.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर बेन स्टोक्स को अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया था। परंतु वह इस सीजन सीएसके के लिए उपयोगी साबित नहीं हुए। बेन स्टोक्स इस सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए केवल दो मुकाबले खेल सके हैं। जिसमें उन्होंने पहले मुकाबले में 7 और दूसरे मुकाबले में 8 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 1 ओवर गेंदबाजी भी की। जहां 18 रन खर्च किए। बेन स्टोक्स फिटनेस की समस्या से जूझ रहे थे जिस वजह से वह अन्य मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले सके। बाद में जब वह फिट हुए हैं। तब उन्हें अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बनाया गया।
ESPN की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 16 जून से एशेज सीरीज खेली जानी है। जिसकी तैयारियों के मद्देनजर बेन स्टोक्स शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ग्रुप गेम के अंतिम मुकाबले के संपन्न होने के बाद स्वदेश रवाना होंगे। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स एशेज सीरीज खेलने की प्रबल इच्छा जता चुके हैं। उन्होंने कहा था कि वह एशेज के दौरान चौथे सीमर के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे।