Homeफीचर्डIPL 2023 : रात में चमके सूर्य ने बना डाला अनोखा कीर्तिमान,तेंदुलकर...

संबंधित खबरें

IPL 2023 : रात में चमके सूर्य ने बना डाला अनोखा कीर्तिमान,तेंदुलकर और जयसूर्या के खास क्लब में शामिल हुए SKY

शुक्रवार शाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए IPL 2023 के 57वें मुकाबले में मेजबान टीम ने 27 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में ICC T20 रैंकिंग में मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने 49 गेदों पर 11 चौके और 6 छक्के लगाकर 103 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान SKY का स्ट्राइक रेट 210.20 का रहा। जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया। जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस करामाती खान (राशिद खान) के 32गेंदो पर 79 रनों की धमाकेदार पारी के बावजूद 27 रन पीछे रह गई।

सूर्या ने अपनी इस पारी से ढेर सारे कीर्तिमान स्थापित किए। सूर्यकुमार यादव ने बीते शाम जैसे ही MI की पारी के आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर सेंचुरी लगाई। उसी वक्त उन्होंने खास उपलब्धि हासिल कर ली। वह मुंबई इंडियंस की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए।

सचिन तेंदुलकर और जयसूर्या के क्लब में हुए शामिल

गुजरात टाइटंस के खिलाफ 103 रनों की पारी खेलकर सूर्य कुमार यादव MI के उन पांच दिग्गज क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। जिन्होंने इस टूर्नामेंट में शतक लगाने का कारनामा किया है। इस लिस्ट में सनथ जयसूर्या(114रन बनाम CSK), सचिन तेंदुलकर(100रन बनाम कोच्चि टस्कर्स केरल), रोहित शर्मा(109 रन बनाम KKR),लेंडल सिमंस(100 रन बनाम पंजाब किंग्स) का नाम शामिल है। जिन्होंने अलग-अलग वर्षों में यह कारनामा किया है।

ऑरेंज कैप पर ठोका दावा

शतकीय पारी खेलकर सूर्य कुमार यादव इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के हैरी ब्रूक, कोलकाता नाइट राइडर्स के वेंकटेश अय्यर और राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सेंचुरी लगाई है। इसके अलावा SKY अब ऑरेंज कैप की रेस में भी तीसरे पायदान पर आ गए हैं। सूर्या ने मौजूदा सत्र के कुल 12 मुकाबलों में 479 रन बनाए हैं।

हालांकि ऑरेंज कैप की रेस में यशस्वी जायसवाल (575 रन) और फाफ डू प्लेसिस(576रन) उनसे काफी आगे हैं। परन्तु गौर करने वाली बात यह है कि सूर्या का बैटिंग आर्डर तीसरे या कभी-कभी चौथे-पांचवें नंबर पर आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय