IPL 2023 में लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले एक मैच को रीशेड्यूल्ड किया गया है। आगामी 4 मई को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में आयोजित होने वाला LSGvsCSK का मैच अब 3 मई को खेला जाएगा। इसके समय में बदलाव किया गया है। अब यह मैच दोपहर 3:30 बजे से आयोजित होगा। दरअसल 4 मई को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निकाय चुनाव का मतदान संपन्न होना है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन इस मुकाबले के लिए तैयार नहीं था। जिसके चलते BCCI ने तारीख में बदलाव करने का फैसला लिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
UPCA के अधिकारी का बयान
मैच को रीशेड्यूल करने के संबंध में बातचीत करते हुए UPCA के एक पदाधिकारी ने बताया कि,”LSG vs CSK के बीच होने वाले IPL 2023 के 46वें मैच को पहले 4 मई की शाम में शिफ्ट करने की बात की जा रही थी। परंतु KKR और SRH की फ्रेंचाइजी इसके लिए तैयार नहीं हुए। जिसके बाद BCCI को तारीख में बदलाव करना पड़ा।”
IPL 2023 के होम-अवे फॉर्मेट में लौटने के बाद इस सीजन कुल 7 मुकाबले लखनऊ में आयोजित होने हैं। परंतु चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है।क्योंकि इस मैच को खेलने के लिए सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर होंगे। जिस वजह से भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है।
अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति
IPL 2023 में अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पांच-पांच मुकाबले खेले हैं। जिसमें से दोनों टीमों को 3 मर्तबा जीत मिली है। जिसके बदौलत LSG और CSK अंक तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा इस सीजन में दोनों टीमें चेपॉक स्टेडियम में एक बार आमने-सामने हुई हैं। उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 रनों से जीत दर्ज की थी।