IPL 2023 के आगाज होने में अब महज कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। पहला मुकाबला 31 मार्च को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाले चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। उससे पहले IPL की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है। शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को IPL के इस सीजन के लिए NOC नहीं मिल पाई है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट नहीं दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जॉनी बेयरस्टो को T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले गोल्फ खेलते वक्त चोट लगी थी। उसके बाद से वह क्रिकेट के मैदान पर नहीं उतर सके हैं। बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले एशेज सीरीज और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मद्देनजर इंग्लैंड टीम जॉनी बेयरस्टो को लेकर किसी भी प्रकार का रिस्क लेना नहीं चाहती हैं।
पंजाब किंग्स को नए ओपनर की तलाश
जॉनी बेयरस्टो अपनी रिकवरी के काफी करीब है परंतु फिर भी इंग्लिश बोर्ड उन्हें NOC नहीं दे रहा है। क्योंकि बोर्ड का मानना है कि IPL में उनकी वापसी एक घातक कदम हो सकती है।जॉनी बेयरस्टो के उपलब्ध न होने की स्थिति में पंजाब किंग्स के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। अब उन्हें नए ओपनर की तलाश करनी होगी। क्योंकि पंजाब किंग्स की तरफ से पिछले सीजन में मयंक अग्रवाल ओपनिंग का जिम्मा संभाल रहे थे। फ्रेंचाइजी ने इस वर्ष उन्हें रिलीज कर दिया था।
इसके अलावा शुरू में लियाम लिविंगस्टोन के खेलने पर संदेह था। क्योंकि वह पाकिस्तान दौरे पर फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। परंतु वह अब फिट है और IPL में हिस्सा लेने वाले हैं। जबकि नीलामी के दौरान 18.50 करोड़ रुपए की मोटी कमाई करने वाल सैम कुरेन पूरे सीजन के लिए उपलब्ध हैं।