HomeIPL2023IPL 2023:कहीं ऐसा ना हो कि एम एस धोनी पर बैन लग...

संबंधित खबरें

IPL 2023:कहीं ऐसा ना हो कि एम एस धोनी पर बैन लग जाए, वीरेंद्र सहवाग ने जताई चिंता

IPL 2023 में अब तक महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है। सीएसके ने इस सीजन 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसे तीन मुकाबलों में जीत और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। छ: अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स इस समय प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है।भले ही चेन्नई की टीम इस वक्त अच्छी स्थिति में दिख रही है।परंतु इस सीजन उसका गेंदबाजी डिपार्टमेंट काफी कमजोर है। दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के कई खिलाड़ी(दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिसांडा मगाला, बेन स्टोक्स और सीमरजीत सिंह) चोट से जूझ रहे हैं।जिस वजह से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का सिर दर्द बढ़ गया है।

अनियंत्रित गेंदबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इस सीजन में अनियंत्रित गेंदबाजी की जा रही है। जिसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने CSK के गेंदबाजों को चेतावनी दी है। वीरू का कहना है कि इस IPL में सीएसके के गेंदबाज काफी संख्या में नो और वाइट बॉल फेंक रहे हैं। जिसका असर उनके ओवर रेट पर पड़ रहा है। दरअसल सोमवार शाम RCB के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान सीएसके के गेंदबाजों ने 6 वाइड बॉल फेंकी। जिसके चलते उसे 227 रनों के बड़े लक्ष्य को डिफेंड करने में भी मशक्कत करना पड़ा और मुकाबले में सिर्फ 8 रनों से जीत मिली।

वीरेंद्र सहवाग का बयान

CSK vs RCB मैच के बाद क्रिकबज पर बातचीत में वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, “मैच के दौरान कैप्टन कूल खुश नजर नहीं आ रहे थे। क्योंकि वह पहले ही इस बात पर जोर दे चुके हैं कि उनके गेंदबाजों को नो बॉल और वाइड बॉल पर कंट्रोल करना होगा। मुकाबले के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स को एक एक्स्ट्रा ओवर करना पड़ गया। ऐसी स्थिति नहीं आनी चाहिए। जहां महेंद्र सिंह धोनी को प्रतिबंध झेलना पड़ जाए और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों को अपने कप्तान के बगैर मैदान में उतरना पड़े।”

बताते चलें कि महेंद्र सिंह धोनी ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैच में 12 रनों से जीत दर्ज करने के बाद अपने गेंदबाजों को इस बात को लेकर चेताया था कि अगर वह इसी प्रकार से नो और वाइड बॉल करते रहेंगे तो वे दूसरे कप्तान के नेतृत्व में खेलने के लिए तैयार रहें। उस दौरान महेंद्र सिंह धोनी का इशारा स्लो ओवर रेट के चलते उन पर बैन लगने की आशंका पर था। हालांकि इस सीजन अभी तक स्लो ओवर रेट के कारण उन किसी भी प्रकार का जुर्माना नहीं लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय