इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का आगाज जल्द ही होने वाला है। क्रिकेट के प्रशंसक अपने सबसे फेवरेट लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह लीग कई मायनों में खास होने वाला है। क्योंकि पिछले लीग के मुकाबले इसमें कई बदलाव किए गए हैं। IPL 2023 में कुछ नए नियम शामिल किए गए हैं, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर नियम भी शामिल है, जिसकी घोषणा पहले ही IPL की गवर्निंग काउंसिल ने कर दी थी।
इसी बीच चार नए नियम की जानकारी मिली है। IPL 2023 में टॉस होने के बाद दोनों कप्तानों के पास अपनी प्लेइंग इलेवन चुनने की आजादी होगी। कप्तान अब दो अलग-अलग टीम शीट लेकर चलेंगे और टॉस के बाद अंतिम एकादश का चयन करेंगे।
IPL गवर्निंग काउंसिल के एक करीबी सूत्र ने बताया कि, मौजूदा समय में टॉस से पहले कप्तान को अपनी टीमों की बदलाव करने की आजादी थी, परन्तु ‘IPL 2023, SA20 लीग के बाद दूसरा टी20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट बनने जा रहा है, जिसमें टीमों को टॉस के बाद अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा करने की अनुमति दी गई है।हाल ही में अपना पहला सीज़न आयोजित करने वाले SA20 लीग ने इस नियम को अप्लाई किया था। जिसमें टीमों को टॉस से पहले 13 खिलाड़ियों की एक लिस्ट सौंपनी पड़ती थी। जिसके बाद वह अंतिम एकादश का चुनाव करते थे”
IPL 2023 के नियमों में अन्य तीन बदलाव -:
1.यदि कोई टीम दिए गए समय में एक ओवर पूरा करने में विफल रहती है,तो उन्हें “ओवर रेट पेनाल्टी” के साथ दंडित किया जाएगा।इसके साथ ही टीम को निर्धारित समय गुजरने के बाद हर अधूरे ओवर के लिए 30 गज के घेरे के बाहर सिर्फ चार फील्डर रखने की आजादी होगी।
2.इसके अलावा एक और बड़ा बदलाव यह किया गया है कि अगर मैच के दौरान गेंद डालने से पहले विकेटकीपर गलत हरकत करता है, तो इसे डेड बॉल माना जाएगा और बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 अतिरिक्त रन दे दिए जाएंगे।
3.विकेटकीपर की तरह अगर अन्य कोई फील्डर भी अचानक गलत हरकत करता है, तो डेड बॉल के साथ 5 रन बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में दिए जाएंगे।