IPL 2023 के 61वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में 6 विकेट से मात दी। लंबे वक्त के बाद मिली जीत के कारण जहां KKR के हौसले बुलंद है। वहीं अब उसकी जीत का मजा किरकिरा होता हुआ नजर आ रहा है। केकेआर की टीम और उसके कप्तान नितीश राणा पर एक बड़ा जुर्माना ठोका गया है। दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग में न्यूनतम ओवर रेट के कारण केकेआर पर इस सीजन का दूसरा अपराध तय हुआ है। जिस कारण नितीश राणा पर 24लाख का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा टीम के सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
अंपायर से भिड़े नितीश राणा
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 20वें ओवर में वैभव अरोड़ा गेंदबाजी करने जा रहे थे। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शिवम दूबे और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद थे। जिसके बाद अंपायर नितीश राणा को 30 गज के घेरे के भीतर कम फील्डर रखने की अनुमति देते हैं। जिसके बाद नितीश राणा और अंपायर में नोकझोंक देखने को मिलती है। दोनों अंपायर और नितीश राणा के बीच थोड़ी देर की बातचीत के बाद मामला शांत हो जाता है और खेल आगे बढ़ जाता है। हालांकि नितीश राणा पर केवल स्लो ओवर रेट का ही जुर्माना लगाया गया। अंपायर से उलझने को लेकर कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
वहीं अगर मुकाबले की बात करें, तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे के 48 रनों के बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए थे। जिसे KKR के बल्लेबाजों में कप्तान नितीश राणा के 57 रन और रिंकू सिंह के 54 रनों की की बदौलत 4 विकेट खोकर 147 रन बनाकर 9 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया।