IPL 2023 में हिस्सा ले रही फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को एक बड़ा झटका लगा है।बीच IPL बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विस्फोटक ओपनर लिटन दास स्वदेश लौट गए हैं। उनके घर वापसी के पीछे का कारण परिवार से संबंधित मेडिकल इमरजेंसी बताया जा रहा है। बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज के अब इस सीजन में खेलने की काफी कम संभावना दिखाई पड़ रही है।क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने लिटन दास को आगामी 4 मई तक के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी किया था।यदि BCB उनके NOC की डेट में परिवर्तन नहीं करती है तो शायद ही वह IPL 2023 में दोबारा खेलते हुए नजर आएंगे।
28 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को केकेआर की टीम ने इस सीजन के लिए 50 लाख रुपए में अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया था। इस दौरान उन्हें केवल एक मुकाबला खेलने का अवसर मिला जो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डेब्यू करते हुए खेला था।उस मैच में उन्होंने 4 गेंदों पर महज 4 रन बनाए थे।
फ्रेंचाइजी ने दी जानकारी
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से एक बयान जारी कर यह बताया गया कि, “लिटन दास को आज सुबह फैमिली इमरजेंसी की वजह से बांग्लादेश के लिए रवाना होना पड़ा है। इस कठिन दौर में केकेआर फ्रेंचाइजी उनके परिवार के साथ है।” इसके अलावा आपको बता दें, लिटन दास को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले तीन मैचों के वनडे सीरीज में भी हिस्सा लेना है।जिसके लिए वह जल्द ही आयरलैंड रवाना होंगे।
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो इस सीजन अभी तक उसका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है।KKR ने अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उसे सिर्फ 3 मर्तबा जीत हासिल हुई है। अंक तालिका में वह 6 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है। उसके लिए भी प्लेऑफ की राह मुश्किल नजर आ रही है।