इण्डियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का आगाज हो गया है। परंतु दो बार IPL का खिताब अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स जहां अपने नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के बगैर मैदान में उतरी हैं। वहीं उसे अब एक और बड़ा झटका लगा है।KKR की टीम में शामिल बांग्लादेशी खिलाड़ी अभी तक इस टीम से जुड़ नहीं सके हैं। यह खिलाड़ी आने वाले कुछ मैचों तक केकेआर की टीम में शामिल भी नहीं होंगे।
दरअसल बांग्लादेश के स्टार ऑल राउंडर शाकिब अल हसन और सलामी बल्लेबाज लिटन दास अगले कुछ मैच के लिए केकेआर के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि थाईलैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए शाकिब अल हसन और लिटन दास को बांग्लादेश टीम का हिस्सा बनाया गया है। जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया है कि यह दोनों खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के शुरुआती मैचों में नजर नहीं आएंगे।
KKR से कब तक जुड़ेंगे शाकिब और लिटन
आयरलैंड के खिलाफ होने वाला एकमात्र टेस्ट मैच 4 अप्रैल से शुरू हो रहा है। जिसका मतलब है कि शाकिब अल हसन और लिटन दास 8 अप्रैल तक बांग्लादेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके बाद वह लीग का हिस्सा बनने के लिए भारत रवाना होंगे। मतलब केकेआर को शुरुआत के कई मैचों में इन दोनों धुरंधर खिलाड़ियों के बगैर ही खेलना पड़ेगा। हाल ही में आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली गई T20 सीरीज में शाकिब अल हसन और लिटन दास ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में यदि यह दोनों खिलाड़ी जल्दी केकेआर का हिस्सा बन जाते तो जरूर टीम के लिए उपयोगी साबित होते।
वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर केकेआर की टीम में कब तक वापसी कर पाएंगे।यह कह पाना काफी मुश्किल है। परंतु उनकी अनुपस्थिति में नितीश राणा टीम की कमान संभाल रहे हैं।