इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का आगाज होने में करीब एक सप्ताह का वक्त बचा है। उससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को तब सबसे बड़ा झटका लगा जब उसके कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर को अपने पीठ की चोट से उबरने में 2-3 महीने का वक्त लग सकता है। जिस कारण शायद वह IPL के अलावा WTC के फाइनल में भी हिस्सा न लें पाएं।
श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में कोलकाता नाइट राइडर्स को इस सीजन में अपने नए कप्तान की तलाश होगी। इसके अलावा उसे श्रेयस अय्यर का रिप्लेसमेंट भी खोजना होगा। अय्यर को 2022 के ऑक्शन के दौरान केकेआर ने 12.25 करोड़ों रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।KKR की स्क्वॉड में तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।आइए कप्तानी के लिए उपयुक्त इन तीन खिलाड़ियों की चर्चा करते हैं।
शाकिब अल हसन
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे उपयुक्त कप्तानी का विकल्प शाकिब अल हसन हैं। बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन एक बेहतरीन ऑलराउंडर है। इसके अलावा उनके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी टीम का नेतृत्व करने का लंबा अनुभव है। उनके नेतृत्व में KKR आईपीएल के 16 वें सीजन में खिताब के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर सकती है।
सुनील नारायण
KKR के लिए कप्तानी के दूसरे सबसे उपयुक्त विकल्प कैरेबियाई आलराउंडर सुनील नारायण हैं। सुनील नारायण ने लंबे समय से IPL खेल रहे हैं। कई मौकों पर उन्होंने अपनी IPL टीम को मुश्किलों से उबारा है। वह बतौर बल्लेबाज टॉप ऑर्डर से लेकर मध्य क्रम तक कहीं भी फिट हो जाते हैं। गेंदबाजी में भी वह कमाल के स्पिनर हैं।
शार्दुल ठाकुर
इसके अलावा कि यदि कोलकाता नाइट राइडर्स किसी भारतीय खिलाड़ी को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपना चाहे तो शार्दुल ठाकुर भी एक उपयुक्त विकल्प है। हालांकि शार्दुल ठाकुर का पिछला सीजन अच्छा नहीं गुजरा है।लेकिन वह एक विकेट टेकर गेंदबाज हैं। इसके अलावा निचले क्रम में रन बनाने का भी माद्दा रखते हैं।
IPL 2023 के लिए KKR का स्क्वॉड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, नारायण जगदीसन, वैभव अरोड़ा , सुयश शर्मा, डेविड वाइज, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह, लिटन दास, शाकिब अल हसन।