IPL 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई यानी रविवार शाम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। जबकि दूसरे फाइनलिस्ट की तलाश कुछ ही समय में खत्म होने वाला है। क्योंकि दूसरा क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच कुछ ही क्षणों में होने जा रहा है। उससे पहले फाइनल मुकाबले को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल फाइनल मुकाबला देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच रहे दर्शकों की शाम काफी खास होने वाली है क्योंकि BCCI ने इस सीजन के शानदार समापन की योजना बना ली है।
16वें सीजन के समापन समारोह में स्टार रैपर और सिंगर किंग और DJ Nucleya का आगमन होने वाला है। जो क्लोजिंग सेरेमनी में अपनी प्रस्तुतियां देंगें। इसकी जानकारी इंडियन प्रीमियर लीग ने दे दी है।
IPL ने ट्वीट कर दी जानकारी
इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि,”अहमदाबाद आपके स्पेशल ट्रीटमेंट के लिए तैयार है। किंग और Nucleya के साथ एक मनोरंजक शाम के लिए अपने आप को तैयार रखिए।आपके लिए कुछ खास प्रस्तुतियां इकट्ठा की गई है।बताइए आप इन दोनों के एक्शन को देखने के लिए कितने उत्साहित हैं?
बताते चलें कि इससे पहले बीते 31 मार्च को जब IPL 2023 के इस सीजन की शुरुआत हुई थी। उस दौरान इसका रंगारंग आगाज हुआ था। ओपनिंग सेरिमनी में सिंगर अरिजीत सिंह, अभिनेत्री रश्मिका मंधाना और तमन्ना भाटिया अपनी प्रस्तुतियां देते हुए नजर आई थी। ऐसे में क्लोजिंग सेरेमनी भी भव्य रहने वाला है।