IPL 2023 के शुरुआत में ही कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बड़े झटके लगे हैं। पिछले साल टीम की अगुवाई करने वाले धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के चलते IPL 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा अपने निजी व्यस्तताओं के कारण बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पा रहे है। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक अच्छी बात यह है कि उन्होंने इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर जेसन रॉय को तत्काल प्रभाव से अपनी टीम में शामिल कर लिया है। जेसन रॉय IPL 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहे थे।
2.8 करोड़ रुपए में हुई डील
चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2.8 करोड़ रुपए में जेसन रॉय को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। IPL 2023 के मिनी ऑक्शन के लिए जेसन रॉय का बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपए था। परंतु केकेआर ने अब 2.80 करोड़ की डील कर अनसोल्ड खिलाड़ी को अपने स्क्वॉड में शामिल किया।इंडियन प्रीमियर लीग द्वारा जारी मीडिया रिलीज के मुताबिक, श्रेयस अय्यर को पीठ के निचले हिस्से में लगी चोट के कारण टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनाया गया है। जबकि ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के चलते उपलब्ध नहीं है।
जेसन रॉय का IPL करियर
इंडियन प्रीमियर लीग के लिहाज से जेसन रॉय की बात की जाए तो उनका रिकार्ड कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 5 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से कुल मिलाकर 150 रन बनाए थे। IPL में जेसन रॉय ने ओवरऑल 13 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 329 रन हैं। हालांकि उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम इंग्लैंड के लिए 64, T20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 137.61 की स्ट्राइक रेट से 1522 रन बनाए हैं। जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं।