भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के प्रशंसकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। BCCI ने IPL 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। IPL के 16 वें सीजन का आगाज 31 मार्च से हो रहा है। इस सीजन में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। 21 मई तक ग्रुप स्टेज के मुकाबले होंगे, जबकि फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। IPL के पहले मुकाबले में इस बार टीम इंडिया के T-20 कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस का सामना महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।
पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम,अहमदाबाद में खेला जाएगा। IPL 2023 में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। इस दौरान प्रशंसकों को 18 डबल हेडर देखने को मिलेंगे। यहां डबल हेडर का मतलब 18 ऐसे दिन होंगे, जब IPL की टीमों के बीच एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे। BCCI द्वारा जारी शेड्यूल में दिन के पहले मुकाबले के लिए दोपहर 3:30 का समय निर्धारित किया गया है। जबकि शाम के मुकाबले 7:30 से खेले जाएंगे।
IPL 2023 के ग्रुप
ग्रुप-A: मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स।
ग्रुप-B: चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटन्स।
12 शहर करेंगे मेजबानी
IPL 2023 के 74 मैच 12 अलग-अलग शहरों में आयोजित होंगे।यह मुकाबले IPL टीमों के 10 शहरों के अलावा गुवाहाटी और धर्मशाला में भी आयोजित किए जाएंगे। IPL टीमों के 10 शहर मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, बेंगलुरु, लखनऊ, हैदराबाद, दिल्ली, मोहाली और कोलकाता हैं।
होम-अवे फॉर्मेट की वापसी
कोरोनावायरस का प्रकोप लगभग खत्म होने के बाद 2019 सीजन की तरह होम-अवे फॉर्मेट की एक बार फिर से वापसी होने जा रही है। मतलब टूर्नामेंट में टीमें लीग स्टेज के 14 मुकाबलों में से 7 मुकाबले अपने घरेलू मैदान पर बाकी 7 मुकाबले विपक्षी टीम के होम ग्राउंड पर खेलेंगी। जबकि प्लेऑफ के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे।