HomeIPL2023IPL 2023 का पहला डबल हेडर आज, दिन के पहले मुकाबले में...

संबंधित खबरें

IPL 2023 का पहला डबल हेडर आज, दिन के पहले मुकाबले में PBKS और KKR में होगी भिड़ंत, जानिए दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट?

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का रंगारंग आगाज हो चुका है। शुक्रवार को खेले गए पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर इस बात के संकेत दे दिए हैं कि गुजरात टाइटंस इस सीजन अपने खिताब को डिफेंड करने के लिए ही उतरी है। इस टूर्नामेंट का पहला डबल हेडर आज खेला जाना है।आज दोपहर 3:30 बजे से होने वाले पहले मुकाबले में शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स और नितीश राणा के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा।

जबकि दूसरे मुकाबले में केएल राहुल की लखनऊ सुपरजाइंट्स और डेविड वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स एक दूसरे को चुनौती देते हुए नजर आएंगे। अपने इस लेख में हम दिन के पहले मुकाबले के लिए दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और इंपैक्ट प्लेयर के विषय में चर्चा करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं-

हेड टू हेड रिकॉर्ड

ऑन पेपर इस सीजन पंजाब किंग्स और केकेआर दोनों टीमें लगभग बराबर नजर आ रही है। अब तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 30 मुकाबले खेले गए है। जिसमें 20 बार KKR ने बाजी मारी है। जबकि 10 मुकाबलों में PBKS ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा साल 2014 के सीजन में दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला भी खेला गया था, जिसमें केकेआर ने जीत दर्ज की थी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुल दो बार IPL का खिताब अपने नाम किया है। जबकि पंजाब किंग्स की टीम अभी तक खिताब नहीं जीत सकी है।

पिच रिपोर्ट और वेदर कंडीशन

मोहाली की पिच की बात करें तो पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की पिच शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। जिसके बाद धीरे-धीरे बल्लेबाजों के मुफीद हो जाती है। हालांकि मोहाली को साल 2019 के बाद पहली बार किसी IPL मैच की मेजबानी करने का मौका मिल रहा है। ऐसे में पिच का बिल्कुल सटीक अनुमान लगा पाना काफी मुश्किल है। वहीं वेदर कंडीशन की बात करें तो मैच के दौरान बारिश की आशंका जरूर है। परंतु पूरे मुकाबले के सकुशल संपन्न होने की उम्मीद जताई जा रही है।

कोलकाता नाइट राइडर्स पॉसिबल प्लेइंग-XI

नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: अनुकुल रॉय, कुलवंत खेजरोलिया, वैभव अरोरा, सुयश शर्मा।

पंजाब किंग्स पॉसिबल प्लेइंग-XI

शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा/मैथ्यू शॉर्ट, शाहरुख खान, सैम करन, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: अथर्व तायड़े, प्रभसिमरन सिंह, शिवम सिंह, मोहित राठी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय