Homeफीचर्डIPL 2023 का मंच सजकर तैयार, जानें कब-कहां और कैसे फ्री में...

संबंधित खबरें

IPL 2023 का मंच सजकर तैयार, जानें कब-कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे सभी मैचों का Live Streaming?

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज कल से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कल शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच कई मामलों में काफी खास होने वाला है। क्योंकि गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें पिछले सीजन में दो बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। परंतु दोनों ही मुकाबलों में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात की टीम ने ही बाजी मारी थी। इस मैच में इन आंकड़ों का रुख बदल सकता है। क्योंकि CSK ने अबकी बार बेन स्टोक्स जैसे मैच जिताऊ खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है।

कई फ्रेंचाइजियों ने बदले कप्तान

क्रिकेट का यह त्यौहार इसलिए भी काफी खास होने वाला है। क्योंकि IPL अपने होम-अवे फॉर्मेट में लौट रहा है।इसके अलावा बेन स्टोक्स, सैम करन और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी इस सीजन में वापसी करने के लिए तैयार हैं। यह तीनों पिछले सीजन में चोटिल होने की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए थे। इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार चोटिल खिलाड़ियों की वजह से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जिस वजह से इस टूर्नामेंट में कई नए कप्तान नजर आएंगे।

इस सत्र में जहां ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी डेविड वॉर्नर करते हुए नजर आएंगे। वहीं श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में नितीश राणा कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करेंगे। जबकि पंजाब किंग्स द्वारा मिनी ऑक्शन से पहले मयंक अग्रवाल को रिलीज किए जाने के बाद शिखर धवन टीम की कमान संभालेंगे। वहीं खबर यह भी आई है कि रोहित शर्मा कुछ मैचों में आराम ले सकते हैं।उस दौरान विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की कमान संभालेंगे।

कहां देख पाएंगे IPL मैच

ऐसे दर्शक जो मैदान पर विजिट किए बिना IPL के सभी मैचों का घर बैठे आनंद उठाना चाहते हैं। वह इसका लाइव प्रसारण टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट HD, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 HD पर देख सकते हैं। इसके अलावा OTT प्लेटफॉर्म पर IPL के लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार Viacom-18 के पास है। इसलिए इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर की जाएगी।जो सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध होगा।

स्टार स्पोर्ट्स और जियोसिनेमा अपने दर्शकों को इस बार एक विशेष सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है। स्टार स्पोर्ट्स पर IPL 2023 का प्रसारण हिंदी, तमिल, तेलुगू बंगाली, गुजराती, मलयालम, मराठी और कन्नड़ जैसे क्षेत्रीय भाषाओं में किया जाएगा। जबकि जियोसिनेमा पर ‌IPL 2023 का प्रसारण हिंदी, अंग्रेजी और भोजपुरी समेत 12 भाषाओं में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय