IPL 2023 का फाइनल मुकाबला जीतकर भले ही चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मार ली है। परंतु अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने दिल जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा था। फाइनल मुकाबले के बाद पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने पर मिलने वाला अवार्ड ऑरेंज कैप शुभमन गिल(890रन) के नाम और सर्वाधिक विकेट लेने पर मिलने वाला अवार्ड पर्पल कैप मोहम्मद शमी(28 विकेट) के नाम रहा है। इन सबके बीच गुजरात टाइटंस को फाइनल मुकाबले में अंतिम गेंद पर जिस तरीके की हार का सामना करना पड़ा। वह उसके लिए काफी दिनों तक न भूल पाने वाला एहसास रहेगा।
खासकर पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार गेंदबाजी करने वाले तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा के लिए जिन्होंने अपनी टीम के लिए आखिरी ओवर डाला और वह 13 रनों का बचाव नहीं कर सके। मुकाबले में मिली हार के बाद पहली बार मोहित शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है। मोहित शर्मा ने आखरी ओवर डालने से संबंधित योजनाओं से लेकर, मिली हार के बाद के अनुभव पर बात की है।
इस रणनीति के तहत डाला अंतिम ओवर
मोहित शर्मा ने बताया कि, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा को आखिरी ओवर में लगातार यार्कर डालने का प्लान था। मैंने अपनी पहली 4 गेंदें यार्कर लेंथ पर डाली। 3 गेंदों पर रन बने जबकि एक डॉट बॉल रही। जिसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने मुझसे बात की। इसको लेकर मोहित ने खुलासा किया कि हार्दिक पांड्या उनसे जानना चाहते थे कि आखिर मोहित शर्मा की क्या योजना है?
उस दौरान मोहित शर्मा ने कप्तान हार्दिक से कहा कि वह फिर से यार्कर डालने की कोशिश करेंगे। परंतु पांचवीं गेंद सही जगह नहीं पड़ी और जडेजा ने उस पर छक्का जड़ दिया। मोहित शर्मा ने कहा कि अब काफी लोग बहुत कुछ कह रहे हैं परंतु इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि मैंने पांचवीं गेंद पर छक्का लगने के बाद अंतिम गेंद रवींद्र जडेजा के पैरों की तरफ यार्कर डालना चाहा लेकिन वह गेंद उस जगह लगी जहां उसे नहीं लगना चाहिए था।
रात भर नहीं सो पाया
गुजरात टाइटंस के 34 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने बताया कि, फाइनल मुकाबले में दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से मिली हार के बाद मैं पूरी रात ढंग से नहीं सो पाया। रात भर मैं सोचता रहा कि क्या अलग कर सकता था? जिससे हम मैच जीत जाते। मेरे दिमाग में कभी ऐसी, कभी वैसी गेंद आ रही थी, जो मैं फेंक सकता था। यह अच्छा एहसास नहीं है। लेकिन मैं आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं।