IPL 2023 फाइनल मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच होना है। वैसे तो यह मैच रविवार शाम संपन्न हो जाना था। परंतु इस मैच में खिलाड़ियों से अधिक इंद्र देवता ने इंटरेस्ट ले लिया और मुकाबला रिजर्व डे के रूप में आज यानी सोमवार शाम तक टाल दिया गया। मौसम विज्ञान के मुताबिक रविवार शाम अहमदाबाद में बारिश के काफी कम आसार थे। परंतु मैच शुरू होने के वक्त नजारा बिल्कुल इसके विपरीत देखने को मिला। जिसके परिणाम स्वरुप फाइनल मुकाबले को एक दिन के लिए टालना पड़ गया। बारिश के कारण पहले दिन मैच न हो पाने के बाद लोग इस बात की आशंका जता रहे हैं कि यदि आज यानी रिजर्व डे के दिन भी अहमदाबाद में लगातार बारिश होती रही तो क्या होगा?
गुजरात टाइटंस बनेगा चैंपियन
वैसे तो मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अहमदाबाद में बारिश की 10% संभावना ही जताई जा रही है। परंतु कल के मौसम को देखकर लोगों के जहन में यह वाजिब सवाल उठ रहा है कि अगर आज भी झमाझम बारिश हुई तो IPL 2023 के ट्रॉफी विजेता की घोषणा कैसे की जाएगी।आपको बता दें,अगर रिजर्व डे के दिन भी दोनों टीमों के बीच कम से कम पांच ओवरों का भी मैच नहीं कराया जा सका तो गुजरात टाइटंस को इस IPL सीजन का विजेता घोषित कर दिया जाएगा। गुजरात टाइटंस द्वारा खिताब पर कब्जा जमाने के पीछे का मुख्य कारण यह है कि वह पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स से काफी आगे है और उसने लीग स्टेज की समाप्ति अंक तालिका में पहले पायदान पर रहते हुए की थी।
क्या सुपर ओवर से होगा निर्धारण?
प्रशंसकों के जेहन में एक सवाल यह भी है कि जब पूरा मुकाबला नहीं हो पा रहा है तो ट्रॉफी के विजेता का निर्धारण करने के लिए क्यों न दोनों टीमों के बीच एक सुपर ओवर करा दिया जाए। इस प्रकरणों को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने सुपर ओवर की वकालत जरूर की है। परंतु इससे संबंधित अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।