Homeफीचर्डIPL 2023 Final: व्यूअरशिप के सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त, जानिए कितने दर्शकों...

संबंधित खबरें

IPL 2023 Final: व्यूअरशिप के सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त, जानिए कितने दर्शकों ने देखा निर्णायक मुकाबला?

IPL 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के लिए जितना अधिक रोमांचकारी और टक्कर वाला रहा। उससे कहीं अधिक इस मैच को देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे दर्शकों को मशक्कत उठानी पड़ी। दरअसल फाइनल मैच रविवार शाम खेला जाना था। परंतु 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अत्याधिक वर्षा के कारण इस मैच को रिजर्व डे के दिन यानी सोमवार तक टाल दिया गया। इस दौरान मुकाबला देखने अहमदाबाद पहुंचे दर्शकों को स्टेशन समेत अन्य जगहों पर रात गुजारनी पड़ी।

निर्णायक मैच को देखने स्टेडियम पहुंचे दर्शकों को भले ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ा हो परंतु चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के मुकाबले को डिजिटल माध्यम से जिओसिनेमा पर देखने वाले दर्शकों ने न सिर्फ देर रात तक जगकर मैच का बखूबी लुफ्त उठाया, बल्कि व्यूअरशिप के मामले में एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना डाला।

व्यूअरशिप के सभी पुराने रिकॉर्ड हुए ध्वस्त

IPL 2023 के फाइनल मुकाबले को OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 3 करोड़ 20 लाख लोगों ने एक साथ देखा। जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पूरी दुनिया में लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट का यह सबसे अधिक व्यूअरशिप है। इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर डिजनी प्लस हॉटस्टार ने साल 2019 में एक रिकॉर्ड अपने नाम किया था। जिसमें उस सीजन एक मुकाबले को 2.5 करोड़ लोगों ने एक साथ देखा था। यह रिकॉर्ड लंबे समय तक कायम रहा। परंतु अब IPL 2023 के फाइनल मुकाबले ने व्यूअरशिप के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है।

वहीं मैच की बात करें तो, गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए थे। परंतु दूसरी पारी में बारिश होने के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई सुपर किंग्स को 171 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया। जिसे चेन्नई के बल्लेबाजों ने निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय