IPL 2023 का 17वां मैच बुधवार को एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने तीन रनों से जीत दर्ज की। 20वें ओवर के लास्ट गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी। परंतु स्ट्राइक पर महेंद्र सिंह धोनी के होने के बावजूद वह 1 रन ही बना सके और मुकाबले को RR ने अपने नाम कर लिया। भले ही इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीत दर्ज की परंतु जीत का मजा तब किरकिरा हो गया जब स्लो ओवर रेट के कारण कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।
कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन
टीम के नजरिए से राजस्थान रॉयल्स के लिए बुधवार का दिन अच्छा गुजरा। परंतु बतौर खिलाड़ी और कप्तान संजू सैमसन के लिए कल का दिन बेहद खराब रहा। इस मैच में वह जब बल्लेबाजी करने आए तो जीरो रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए, वहीं कप्तानी करते वक्त स्लो ओवर रेट से बॉलिंग के कारण 12लाख रुपए का जुर्माना ठोक दिया गया। IPL 2023 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से की गई यह पहली गलती है। जब RR की टीम ने कोड ऑफ कंडक्ट नियमों का उल्लंघन किया है।
रोमांचक मुकाबला
आपको बता दें इस मुकाबले में टास हारकर बल्लेबाजी का न्यौता दिए जाने पर बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे। जिसमें सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 52 रन जड़े, इसके अलावा देवदत्त पाडिक्कल ने 38 रनों की उपयोगी पारी खेली।176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवोन कॉनवे के शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत अंत तक अपने आप को मुकाबले में बनाए रखा। चेन्नई को अंतिम ओवर में 21 रनों की दरकार थी। परंतु महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा की जोड़ी 17 रन ही बना सकी।