आईपीएल को शुरू होने में एक महीने से भी कम का वक्त है और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी तक इंजरी से जूझ रहे ऋषभ पंत का कोई भी रिप्लेसमेंट अनाउंस नहीं किया है। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने मीडिया से खास बातचीत करते हुए कहा है कि मैनेजमेंट ने अभी तक ऋषभ पंत की जगह दूसरे खिलाड़ी के नाम पर विचार नहीं किया है।
आईपीएल 2023 को शुरू होने में लगभग एक महीने हैं और पंत के विकल्प के तौर पर खिलाड़ी चुनने का प्रोसेस ट्रेनिंग सेशन से पहले हो जाएगा। आपको बता दें कि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज कप्तान ऋषभ पंत पिछले साल एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसके बाद उन्हें 6 महीने से भी ज्यादा तक का बेड रेस्ट मिला है। अगर पंत की वापसी नहीं होती है तो रिप्लेसमेंट के तौर पर दिल्ली के पास जो सबसे बेहतरीन नाम है वह है शेल्डन जैकसन और अभिषेक पोरेल।
पीटीआई से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा,”हमें इसके बारे में सोचने के लिए अभी और वक्त की जरूरत है और जब तक टीम का कैंप नहीं लगता इसके बारे में फैसला नहीं लिया जाएगा।”
गांगुली ने इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के शानदार युवा बल्लेबाज सरफराज खान के बारे में भी बातचीत की और कहा कि सरफराज को सिर्फ उंगली में चोट लगी है और उम्मीद है कि वह आईपीएल से पहले बिल्कुल फिट हो जाएंगे।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कमान कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर संभाल रहे हैं। 1 अप्रैल 2023 को 16वें सीजन के अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने होगी।