Homeफीचर्डIPL 2023: चोटिल जैमीसन की जगह CSK ने इस अफ्रीकी को बनाया...

संबंधित खबरें

IPL 2023: चोटिल जैमीसन की जगह CSK ने इस अफ्रीकी को बनाया अपने स्कॉवड का हिस्सा, SA20 लीग में बिखेर चुका है जलवा

इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज आगामी 31 मार्च से होने जा रहा है। उससे पहले IPL की सभी फ्रेंचाइजियां अपनी तैयारियों में जुटी है। इसी बीच IPL की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की जगह दक्षिण अफ्रीका के पेसर सिसंडा मगाला को अपनी टीम में शामिल किया है। पिछले वर्ष 23 दिसंबर को चेन्नई ने मिनी ऑक्शन के दौरान एक करोड़ रुपए में उन्हें अपने स्कॉवड का हिस्सा बनाया था। परन्तु इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुए टेस्ट सीरीज से पूर्व एक बार फिर से उनके पीठ के निचले हिस्से की चोट उभर आई। जिसके बाद उन्हें आगामी IPL सहित कई टूर्नामेंट मिस करना पड़ रहा हैं।

बेस प्राइज पर ही जुड़े

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि, “चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने TATA इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए न्यूजीलैंड के गेंदबाज काइल जैमीसन की जगह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसंडा मगाला को साइन किया है।जैमीसन, जो चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, उन्हें फ्रेंचाइजी ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा था।”उनके रिप्लेसमेंट के रूप में स्कॉवड का हिस्सा बने मगाला को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पर्याप्त अनुभव है।हालांकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए सिर्फ 4 टी20I खेले हैं।वह 50 लाख रुपये के बेस प्राइज पर सीएसके से जुड़ेंगे।

SA20 लीग में मगाला का प्रदर्शन

मगाला डेथ ओवर के एक खतरनाक गेंदबाज हैं।SA20 लीग में उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था।SA 20 लीग में सिसंडा मगाला सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम के सदस्य थे।इस टूर्नामेंट में मगाला ने 12 मैच खेले और 8.68 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट चटकाए थे।जिसके बदौलत उनकी टीम ने एडन मार्करम की अगुवाई में ट्रॉफी उठाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय