Homeफीचर्डIPL2023: BCCI ने दी बड़ी अपडेट, ये क्रिकेटर नहीं बन सकते 12...

संबंधित खबरें

IPL2023: BCCI ने दी बड़ी अपडेट, ये क्रिकेटर नहीं बन सकते 12 वें खिलाड़ी

IPL का 16वां सीजन अगले वर्ष मार्च-अप्रैल में खेला जाएगा।इस IPL में बीसीसीआई ने इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू करने की योजना बना ली है। मतलब साफ है कि अब आईपीएल में एक टीम के साथ 12 खिलाड़ी भी खेलते नजर आ सकते हैं।टास के वक्त सभी टीमों को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में अपनी टीम के चार चार खिलाड़ियों का नाम देना होगा। यह खिलाड़ी नियमित 11 खिलाड़ियों के इतर ऐसे क्रिकेटर होंगे जिन्हें किसी खिलाड़ी को रिप्लेस कर टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। इस बीच इंपैक्ट प्लेयर को लेकर BCCI ने एक नई अपडेट दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने सभी फ्रेंचाइजी को यह बताया है कि कोई भी विदेशी खिलाड़ी इंपैक्ट प्लेयर नहीं बनाया जा सकता है।आपको बता दें आईपीएल में लागू नियमों के मुताबिक, किसी भी टीम में चार 4 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी नहीं खेल सकते हैं।

12वें खिलाड़ी को लेकर नियम

इंडियन प्रीमियर लीग में सभी फ्रेंचाइजियों को टास के दौरान अपने अंतिम एकादश के बाद 4-4 अतिरिक्त खिलाड़ियों की सूची भी देनी होगी। जिसमें से कोई भी टीम अपने किसी एक खिलाड़ी को रिप्लेस कर 12वें खिलाड़ी(विदेशी खिलाड़ी नहीं होना चाहिए) के रूप में दूसरे खिलाड़ी को शामिल कर सकेंगी। रिप्लेस होने के बाद शामिल नया खिलाड़ी ही पूरा मैच खेलेगा। एक बार बेंच पर भेजे जाने के बाद पुराने खिलाड़ी की मैदान में वापसी नहीं होगी। हालांकि रिप्लेस करना पूरी तरीके से टीमों पर निर्भर होगा। अगर टीमें चाहे तो पहले की भांति वह अपने 11 खिलाड़ी के साथ ही पूरा मैच समाप्त कर सकेंगी।क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में किसी भी खिलाड़ी को टीमें अपने 14वें ओवर तक ही रिप्लेस कर सकेंगी।14वें ओवर के बाद रिप्लेस करने का विकल्प मौजूद नहीं होगा।

12वें खिलाड़ी का अधिकार क्षेत्र

सब्सीट्यूशन रूल के तहत किसी भी खिलाड़ी को रिप्लेस किया जा सकता है। यहां तक की यदि कोई बल्लेबाज बैटिंग करके आउट हो चुका है। तब भी उसे रिप्लेस करके दूसरे खिलाड़ी को बैटिंग के लिए भेजा जा सकेगा। हालांकि इस दौरान के गेंदबाज को 10 विकेट ही हासिल करने होंगे। मतलब यदि कोई नया बल्लेबाज टीम में शामिल होता है तो किसी एक बल्लेबाज को अपनी बैटिंग छोड़नी पड़ेगी। इसके अतिरिक्त रिप्लेस किया गया खिलाड़ी मैच के पूरे ओवर तक बैटिंग, फील्डिंग और यहां तक कि 4 ओवर की बालिंग भी कर सकेगा।

कब से शुरू हो रहा है IPL-2023

IPL के 16वें सीजन के मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू होकर मई के आखिरी सप्ताह तक संपन्न होने की उम्मीद है। इस सीजन मे कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी और उनके बीच 74 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं पिछले आईपीएल की बात करें तो वह 26 मार्च से शुरू होकर 29 मई तक खेला गया था। जिसमें कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था।IPL-2022 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच सम्पन्न हुआ। जिसमें हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही टूर्नामेंट में खिताब अपने नाम कर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय