IPL 2023 के अंक तालिका में प्रथम पायदान पर अपना दबदबा बनाए रखने वाली गुजरात टाइटंस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं। दरअसल मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम के लिए गेंदबाजी नहीं किया। वह सिर्फ बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद प्रशंसकों के जेहन में एक बात घर कर गई कि आखिर जब मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रनों का अंबार खड़ा कर रहे थे, तो उस वक्त विपक्षी टीम के कप्तान पांड्या ने आखिरकार गेंदबाजी क्यों नहीं की? इसका जवाब गुजरात टाइटन के सहायक कोच आशीष कपूर ने दे दिया है।
चोटिल हुए पांड्या
गुजरात टाइटंस के सहायक कोच आशीष कपूर ने इस बात का खुलासा किया कि, आखिर मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने शुरूआती ओवरों में गेंदबाज़ी क्यों नहीं की। उन्होंने बताया कि मैच शुरू होने से ठीक पहले हार्दिक पांड्या की पीठ में खिंचाव आ गया था। हालांकि चोट की गंभीरता का पता नहीं चल पाया है। परंतु यदि चोट के चलते हार्दिक पांड्या बचे हुए मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाते हैं तो या न सिर्फ गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका होगा। बल्कि टीम इंडिया के लिए भी एक दुखद खबर होगी।
मैच के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में GT के सहायक कोच आशीष कपूर ने कहा कि, “इस मैच में हमें अपनी योजनाओं में काफी बदलाव करना पड़ा क्योंकि मैच शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या की पीठ में खिंचाव आ गया था। उन्हें थोड़ी अकड़न थी जिस वजह से वह गेंदबाजी नहीं कर सकते थे। इसलिए हमें अपनी पूरी योजना में बदलाव करना पड़ा। यही वजह रही कि हमें मोहित शर्मा से गेंदबाजी की शुरुआत करानी पड़ी।”
15 मई को अगला मुकाबला
गुजरात टाइटंस को अपना अगला मुकाबला आगामी 15 मई को अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। वैसे तो गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ की रेस में अपना दबदबा बनाए रखा है। परंतु यदि वह अपने बचे हुए दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर लेती है, तो उसे फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए दो मौके मिलेंगे। इस लिहाज से हार्दिक पांड्या का टीम में होना आवश्यक है।