HomeIPL2023IPL 2023 7th Match : DC और GT के बीच जंग आज,...

संबंधित खबरें

IPL 2023 7th Match : DC और GT के बीच जंग आज, दिल्ली की टीम में ऋषभ पंत की होगी एंट्री, जानिए पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का सातवां मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर गुजरात टाइटंस के हौसले बुलंद हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

इस मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस के लिए एक बुरी खबर है। गुजरात टाइटंस के प्रमुख बल्लेबाज केन विलियमसन घुटने की गंभीर चोट के कारण पूरे IPL टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दूसरी तरफ गुजरात के लिए एक सुखद खबर भी है, इस मुकाबले के लिए उनके विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर उपलब्ध रहेंगे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम में लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्त्या की एंट्री हो गई है। ऐसे में एक टक्कर का मुकाबला देखे जाने की उम्मीद है।

पिच रिपोर्ट और वेदर कंडीशन

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। इस मैदान पर पिछला T20 मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था, जिसमें दोनों टीमों ने 200 से अधिक रन बनाए थे। ऐसे में हम एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद कर सकते हैं। बात मौसम की करें तो मंगलवार को दिल्ली का मौसम साफ रहने वाला है और बारिश की संभावना नहीं है। इसके अलावा तापमान 19 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

स्टेडियम में नजर आएंगे पंत!

दिल्ली के घरेलू मैदान पर होने वाले इस मुकाबले को देखने के लिए ऋषभ पंत अरुण जेटली स्टेडियम आ सकते हैं। परंतु इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि क्या वह डगआउट में भी बैठ पाएंगे? इसको लेकर फ्रेंचाइजी को BCCI की एंटी करप्शन एंड सिक्योरिटी यूनिट से इजाजत लेनी होगी। ऋषभ पंत टीम के मालिक के साथ VIP बॉक्स में भी बैठे हुए नजर आ सकते हैं।

आपको बता दें,ऋषभ पंत का पिछले वर्ष 30 दिसंबर को दिल्ली से अपने घर रुड़की जाते समय कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें वह बाल-बाल बचे थे। ऋषभ पंत को अपने घुटने का ऑपरेशन कराना पड़ा है जिस कारण वह अभी रिहैब से गुजर रहे हैं। चोट के चलते ऋषभ पंत को इंडियन प्रीमियर लीग और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जैसे कई अहम टूर्नामेंट मिस करने पड़ रहे हैं।

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग XI

हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, राशिद खान, डेविड मिलर, जेशुआ लिटिल, यश दयाल और अल्जारी जोसेफ।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएस भरत, शिवम मावी, मोहित शर्मा।

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI

डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, मिचेल मार्श/राइली रुसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमन पावेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, खलील अहमद और एनरिक नॉर्त्या।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: ललित यादव, मुकेश कुमार, अमन खान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय