HomeIPL2023IPL 2023 6th Match: राहुल के धुरंधरों की परीक्षा लेने को तैयार...

संबंधित खबरें

IPL 2023 6th Match: राहुल के धुरंधरों की परीक्षा लेने को तैयार MS Dhoni, जाने पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI?

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का छठा मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच चेपॉक में खेला जाएगा।चेन्नई सुपर किंग्स 4 साल बाद अपने होम ग्राउंड पर उतरेगी। जहां केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स की अग्निपरीक्षा होगी। गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जिस कारण उसकी निगाहें इस मुकाबले में वापसी करने पर रहेगी। वहीं दूसरी तरफ अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को करारी शिकस्त देकर लखनऊ सुपरजाइंट्स के हौसले बुलंद है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की गिनती टूर्नामेंट के सबसे सफल टीमों में की जाती है। सीएसके ने अभी तक 4 बार खिताब अपने नाम किया है।वहीं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो लखनऊ सुपरजाइंट्स एक नई टीम है और यह उसका दूसरा सीजन है। ऐसे में लखनऊ और चेन्नई के बीच केवल एक मुकाबला हुआ है। जिसमें लखनऊ की टीम ने बाजी मारी है।अपने पहले ही सीजन में लखनऊ ने क्वालीफायर तक का सफर तय किया था।

पिच और वेदर रिपोर्ट

एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित होती है। यहां कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं। बात मौसम की करें, तो चेन्नई में सोमवार का मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है और बारिश की कोई संभावना नहीं है। जबकि तापमान 33 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। ऐसे में 38 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में आज की शाम बेहद खास होने वाली है।

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग XI

डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर।

लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग XI

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय