HomeIPL2023IPL 2023 10th Match : LSG और SRH के बीच जंग आज,...

संबंधित खबरें

IPL 2023 10th Match : LSG और SRH के बीच जंग आज, जानिए पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI?

IPL 2023 के 10वें मुकाबले मे आज शाम 7:30 बजे लखनऊ सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगे। यह मैच LSG के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम पर खेला जाएगा। लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए यह तीसरा मुकाबला होगा, अभी तक इस टूर्नामेंट में उसे एक मैच में हार और एक में जीत मिली है। जहां LSG इस मुकाबले को जीतकर दोबारा जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहली जीत की तलाश होगी। क्योंकि पिछले वर्ष LSG और SRH की टीमें लीग स्टेज में केवल एक बार आमने-सामने हुई थी। जिसमें लखनऊ ने जीत दर्ज की थी। लखनऊ की टीम पिछले सीजन से IPL में हिस्सा ले रही है।

पिच रिपोर्ट और वेदर कंडीशन

इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यह एक बैलेंस विकेट है।यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए सामान्य रूप से मददगार साबित होती है। इस मुकाबले के दौरान इस पिच पर 160-180 रन‌ का स्कोर बनते हुए देखा जा सकता है। हालांकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में खेले गए T20 इंटरनेशनल मुकाबले में यह पिच काफी स्लो हो गई थी। वहीं बात अगर मौसम की करें तो लखनऊ में दिन का मौसम गर्म रहने वाला है जबकि शुक्रवार रात का टेंपरेचर 19 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। इस मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है।

लखनऊ सुपरजायंट्स संभावित प्लेइंग XI

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स/मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान और यश ठाकुर।

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग XI

ऐडन मार्करम (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, आदिल राशिद, टी नटराजन और फजल हक फारुकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय