अगले वर्ष होने वाले IPL के 16वें सीजन के लिए गहमागहमी तेज हो गई है। IPL-2023 के लिए मिनी ऑक्शन आगामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है। जिसके लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें 714 खिलाड़ी भारत के हैं जबकि 277 विदेशी खिलाड़ियों ने भी ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है। आपको बता दें 991 खिलाड़ियों में से 185 खिलाड़ी कैप्ड और 786 खिलाड़ी अनकैप्ड की लिस्ट में आते हैं। कैप्ड खिलाड़ी उन्हें कहा जाता है जिन्होंने अपने देश के लिए कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पूर्व में खेला है।
किस देश से कितने खिलाड़ी
IPL के इस मिनी ऑक्शन के लिए भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया से सर्वाधिक 57 और दक्षिण अफ्रीका से 52 तथा वेस्टइंडीज से 33 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वही इंग्लैंड के 31, न्यूजीलैंड के 27, आयरलैंड के 8,नीदरलैंड्स के 7 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।कुल मिलाकर भारत के अतिरिक्त 14 देश के खिलाड़ी इस आक्शन में हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें जिंबाब्वे और अफगानिस्तान के खिलाड़ी भी शामिल हैं।
कब से शुरू हो रहा है IPL का रोमांच
IPL के 16वें सीजन के मार्च के तीसरे सप्ताह से शुरू होकर मई के आखिरी सप्ताह तक संपन्न होने की उम्मीद है। इस सीजन मे कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी और उनके बीच 74 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं पिछले आईपीएल की बात करें तो वह 26 मार्च से शुरू होकर 29 मई तक खेला गया था। जिसमें कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था।IPL-2022 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच सम्पन्न हुआ। जिसमें हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही टूर्नामेंट में खिताब अपने नाम कर लिया था।