आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने कप्तान की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर जो कि पिछले साल ही दिल्ली की टीम से जुड़े उन्हें इस साल आईपीएल 2023 की कमान मिली है।
वॉर्नर को कप्तान बनाने का सीधा मतलब है टीम के रेगुलर कप्तान ऋषभ पंत का फिट नहीं होना। पंत पिछले साल एक बड़ी कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसके बाद उन्हें पहले उत्तराखंड के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया बाद में बीसीसीआई की टीम उन्हें मुंबई लेकर गई जहां उनका ईलाज चल रहा है और वो रिकवरी कर रहे हैं।
बता दें कि वॉर्नर को दिल्ली की टीम ने पिछले साल 6.25 में खरीदा था जहां टीम पॉइंट्स टेबल पर पांचवे स्थान पर रही थी। मजेदार बात यह है कि डेविड वॉर्नर ने साल 2009 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। वह बाद में साल 2014 में हैदराबाद की फ्रेंचाइजी से जुड़ गए बतौर कप्तान डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
बल्ले के अलावा उन्होंने साल 2016 में अपनी कप्तानी का जलवा दिखाते हुए आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया तब हैदराबाद की टीम ने विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था।
दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वॉर्नर उनके कप्तान रहेंगे तथा उपकप्तान के तौर पर अक्षर पटेल दिखाई देंगे।
आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम:
डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिच नार्जे, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान , कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, रिले रोसौव, मनीष पांडे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, फिल सॉल्ट।