आज से इंडियन प्रीमियर लीग का आगज होने जा रहा है, इसी कड़ी में GT यानि गुजरात टाइटंस की बात करें तो इसका पहला मुकाबला 24 मार्च को शाम साढ़े सात बजे से मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा इससे पहले गुजरात को एक बड़ा झटका लगा चुका है क्योंकि इसका एक आदिवासी खिलाड़ी चोटिल होने के कारण स्क्वाड से बाहर हो गया। वहीं RR की बात करें तो इसका पहला मुकाबला 24 मार्च को दोपहर साड़े तीन बजे से होगा; हालांकि इससे पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लग चुका है क्योंकि इसका भी एक खिलाड़ी कुछ व्यक्तिगत कारणों से बाहर हो गया है और इनके स्थान पर भी एक अन्य खिलाड़ी को चुना गया। आइये जानते हैं कौन खिलाड़ी हुआ बाहर और किसका हुआ रिप्लेसमेंट
GT को लगा बड़ा झटका
दरअसल मिनी ऑक्शन के दौरान गुजरात टाइटंस ने एक आदिवासी खिलाड़ी रॉबिन मिंज को 3.6 करोड़ रुपए में खरीदा था, जोकि मिनी टूर्नामेंट से पहले ही चोटिल हो गए; हालांकि अब ये प्रीमियर लीग मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। वहीं GT ने इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर बीआर शरत को चुना है जोकि कर्नाटक के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और अब तक इनके द्वारा 28 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं, इस दौरान ये 328 रन बनाने में कामयाब रहे।
RR से स्पिनर एडम चम्पा हुए बाहर, शामिल किया रिप्लेसमेंट खिलाड़ी
हालांकि, अब राजस्थान रॉयल की गेंदबाजी काफी कमजोर पड़ गई है क्योकि इस टीम का एक शानदार गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा सर्जरी कराने के कारण पहले ही स्क्वाड से बाहर हो गए थे लेकिन इनके बाद टीम के पास एक अच्छे स्पिनर एडम चम्पा बचे थे जोकि अब कुछ व्यक्तिगत कारणों से RR का साथ छोड़ चुके हैं और ये इस साल के प्रीमियर लीग मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। जबकि अब इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर तनुष कोटियान को चुना गया है।