पहले न्यूजीलैंड और अब बांग्लादेश, लगातार दो सीरीज गंवाने वाली भारतीय टीम को अब आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब आलोचना करने वालों में भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का नाम भी आ गया है। उन्होंने लगातार दो सीरीज हारने पर भारतीय टीम और मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए हैं। वेंकटेश प्रसाद का मानना है कि भारतीय टीम अपने द्वारा पूर्व में की गई गलतियों से सबक लेकर अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रही है। बुधवार शाम बांग्लादेश के हाथों 5 रनों की मिली शर्मनाक हार के बाद वेंकटेश ने सिलसिलेवार तरीके से एक के बाद एक ट्वीट करके भारतीय टीम को जमकर कोसा।
उन्होंने लिखा कि,भारत दुनिया भर में इतने सारे क्षेत्रों में नवाचार कर रहा है। लेकिन जब सीमित ओवरों की क्रिकेट खेलने की बात आती है तो हमारा नजरिया एक दशक पुराना है। 2015 WC के पहले दौर से बाहर होने के बाद इंग्लैंड ने कठिन फैसले लिए और एक ऐसी रोमांचक टीम बन गई, भारत को कठिन फैसले लेने की जरूरत है।”
इसके बाद दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, “भारतीय टीम अपने दृष्टिकोण में भारी परिवर्तन करें। हमने आईपीएल शुरू होने के बाद से एक भी टी 20 विश्व कप नहीं जीता है। और पिछले 5 साल ODI में कमजोर द्विपक्षीय सीरीज में जीत के अलावा हमारा प्रदर्शन खराब रहा है। बहुत लंबे समय से हमने अपनी गलतियों से नहीं सीखा है और सीमित ओवरों के क्रिकेट में एक आक्रामक टीम बनना तो दूर की बात है।”
आपको बता दें भारतीय टीम को अभी हाल ही में संपन्न हुए न्यूजीलैंड के विरुद्ध एक दिवसीय सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस दौरान भारत ने टी-20 सीरीज में जीत जरूर दर्ज की थी। परंतु बांग्लादेश जैसी अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाने वाली टीम के खिलाफ मिली हार भारत के किसी भी क्रिकेट प्रशंसक के लिए पचा पाना बेहद मुश्किल है।