भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड IPL के 16 वें सीजन के लिए एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। दरअसल BCCI ने फुटबॉल की तरह क्रिकेट में भी अब एक सब्सीट्यूशन का कांसेप्ट लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। बोर्ड ने इसको लेकर सभी फ्रेंचाइजियों को मैसेज नोट भेजा है। इस नियम के लागू हो जाने के बाद एक टीम की तरफ से 12 खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। परंतु एक पारी में 10 से अधिक विकेट नहीं गिर सकते। मामला साफ है कि गेंदबाजों को अब भी 10 ही विकेट चटकाने होंगे। बताया जा रहा है कि BCCI ने अपने भेजे गए मैसेज में यह साफ कर दिया है कि IPL- 2023 में सब्सीट्यूशन रूल लागू होगा। हालांकि इसके विषय में अभी बीसीसीआई ने विस्तारपूर्वक व्याख्या नहीं की है। लेकिन रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की तरह 12 वें खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा।
12वें खिलाड़ी को लेकर नियम
इंडियन प्रीमियर लीग में सभी फ्रेंचाइजियों को टास के दौरान अपने अंतिम एकादश के बाद 4-4 अतिरिक्त खिलाड़ियों की सूची भी देनी होगी। जिसमें से कोई भी टीम अपने किसी एक खिलाड़ी को रिप्लेस कर 12वें खिलाड़ी के रूप में दूसरे खिलाड़ी को शामिल कर सकेंगी। रिप्लेस होने के बाद शामिल नया खिलाड़ी ही पूरा मैच खेलेगा। एक बार बेंच पर भेजे जाने के बाद पुराने खिलाड़ी की मैदान में वापसी नहीं होगी। हालांकि रिप्लेस करना पूरी तरीके से टीमों पर निर्भर होगा। अगर टीमें चाहे तो पहले की भांति वह अपने 11 खिलाड़ी के साथ ही पूरा मैच समाप्त कर सकेंगी।क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में किसी भी खिलाड़ी को टीमें अपने 14वें ओवर तक ही रिप्लेस कर सकेंगी।14वें ओवर के बाद रिप्लेस करने का विकल्प मौजूद नहीं हुआ।
12वें खिलाड़ी का अधिकार क्षेत्र
सब्सीट्यूशन रूल के तहत किसी भी खिलाड़ी को रिप्लेस किया जा सकता है। यहां तक की यदि कोई बल्लेबाज बैटिंग करके आउट हो चुका है। तब भी उसे रिप्लेस करके दूसरे खिलाड़ी को बैटिंग के लिए भेजा जा सकेगा। हालांकि इस दौरान के गेंदबाज को 10 विकेट ही हासिल करने होंगे। मतलब यदि कोई नया बल्लेबाज टीम में शामिल होता है तो किसी एक बल्लेबाज को अपनी बैटिंग छोड़नी पड़ेगी। इसके अतिरिक्त रिप्लेस किया गया खिलाड़ी मैच के पूरे ओवर तक बैटिंग, फील्डिंग और यहां तक कि 4 ओवर की बालिंग भी कर सकेगा।
कब से शुरू हो रहा है IPL-2023
IPL के 16वें सीजन के मार्च के तीसरे सप्ताह से शुरू होकर मई के आखिरी सप्ताह तक संपन्न होने की उम्मीद है। इस सीजन मे कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी और उनके बीच 74 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं पिछले आईपीएल की बात करें तो वह 26 मार्च से शुरू होकर 29 मई तक खेला गया था। जिसमें कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था।IPL-2022 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच सम्पन्न हुआ। जिसमें हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही टूर्नामेंट में खिताब अपने नाम कर लिया था।