Homeबड़ी खबरेंIPL खेलने वाले असम के पहले खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा,...

संबंधित खबरें

IPL खेलने वाले असम के पहले खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा, विश्व कप के सेमीफाइनल में जमाया था सिक्का

भारत के लिए अंडर-19 पुरुष टीम में खेलने वाले तेज गेंदबाज अबू नेचिम ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी। अबू नेचिम ने अपने रिटायरमेंट नोट में लिखा कि, “मैं आप सभी को अवगत कराना चाहता हूं कि मैंने खेल से दूर जाने के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का निर्णय लिया है। जिससे मुझे अत्यधिक प्यार है। मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं।” अबू नेचिम ने 17 साल की उम्र में असम के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्हें भारत की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया और उन्होंने साल 2006 के अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी स्विंग गेंदबाजी के दम पर 14 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। ‌

असम राज्य से IPL खेलने वाले पहले खिलाड़ी

साल 2010 में अबू नेचिम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए असम राज्य से इंडियन प्रीमियर लीग खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। इसके अलावा वह 2013 की IPL विजेता टीम के सदस्य थे। अबू नेचिम ने 2014 से 2016 तक रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए भी आईपीएल खेला है। अपने रिटायरमेंट के दौरान अबू नेचिम ने यह भी लिखा कि मैं IPL की दो फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और RCB को भी उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने खेल खेलने के दौरान आए उतार-चढ़ाव से सीखने में मदद की।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बिखेरा जलवा

34 वर्षीय तेज गेंदबाज अबू नेचिम ने कुल 17, IPL मुकाबलों में 12 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा उन्होंने 68 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 172 विकेट लिए हैं। जबकि 61 लिस्ट ए मैचों में 65 और 80 टी-20 मैचों में 78 विकेट हासिल किए हैं।अबू नेचिम को कभी भारत की सीनियर इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में खेलने का मौका नहीं मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय