HomeIPL2023IPL के हीरो अंतरराष्ट्रीय मैचों में फ्लॉप, सिलेक्शन कमेटी IPL को करे...

संबंधित खबरें

IPL के हीरो अंतरराष्ट्रीय मैचों में फ्लॉप, सिलेक्शन कमेटी IPL को करे नजरअंदाज: वसीम जाफर

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भारतीय क्रिकेट चयन समिति को एक सुझाव दिया है। उनका मानना है कि आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों का चयन नहीं होना चाहिए। क्योंकि सिर्फ आईपीएल का प्रदर्शन देख चयनित खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में फिसड्डी साबित होते हैं।

उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा कि,”चयनकर्ताओं को अपने पहले आईपीएल सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुनने की जरूरत नहीं है। उन्हें फर्स्ट क्लास में भी 2-3 सीजन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने दें। उन्हें पूरी तरह तैयार होने दें। यही कारण है कि हम खुद को चयन की दुविधा में उलझा लेते हैं। भारतीय कैप आसानी से और जल्दी नहीं दी जानी चाहिए। इसे कमाना चाहिए।”

जानिए चयनकर्ताओं की उलझन

दरअसल पिछले कुछ आईसीसी टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन न करने पर टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर काफी आलोचना हो रही है। क्योंकि आईसीसी के टूर्नामेंट में भारतीय टीम नाक आउट स्टेज को पार नहीं कर पा रही है जो एक चिंता का सबब है। दरअसल आईपीएल के कुछ मैचों में खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं पर दबाव बना। जिस वजह से आईपीएल के कई धुरंधरों को हाल के दिनों में भारतीय टीम में जगह दी गई परंतु वह अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। आपको बता दें अभी हाल ही में बीसीसीआई ने पूरी सिलेक्शन कमेटी को भंग कर दिया था। जिसकी वजह से सिलेक्शन की प्रक्रिया चर्चा में है। और खिलाड़ियों के चयन को लेकर कई दिग्गज बयानबाजी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय