वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त बाकी है। 5 अक्टूबर दोपहर 2:00 बजे से वर्ल्ड कप के उद्घाटन मुकाबले में गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। जिसके तीन दिन बाद 8 अक्टूबर को चेन्नई में भारत-ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा। उससे ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने प्रशंसकों से एक खास तरीके की अपील की है। सोशल मीडिया के जरिए विराट कोहली ने अपने फैंस से कहा कि,वे वनडे वर्ल्ड कप देखने के लिए उनसे टिकटों की मांग न करें। जितने लोगों को टिकट मिल गया है वो मैदान पर आकर मैच देखें, अन्य लोग टिकट मांगने के बजाय घर से ही मैच का लुफ्त उठाएं।
विराट कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा कि,”हम वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं। ऐसे में मैं अपने सभी जानने वाले और दोस्तों से काफी विनम्रता से आग्रह करता हूं कि वो पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुझसे टिकटों की मांग न करें। आप बस मैचों का लुफ्त अपने घर से उठाइए।”
विराट कोहली के अलावा उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी फैंस से खास तरीके की अपील की है। विराट कोहली के पोस्ट को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा कि,”धन्यवाद, मैं भी इसमें एक बात और जोड़ना चाहती हूं। प्लीज मुझसे भी इस बारे में मदद के लिए न कहें। मैं आपके मैसेज पढ़ूंगी नहीं। थैंक्यू हमें समझने के लिए।”

बताते चलें कि,भारत में क्रिकेट का इस कदर क्रेज है कि, जब वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले के लिए टिकटो की बिक्री शुरू हुई थी, तो चंद घंटे के भीतर सभी मुकाबलों के टिकट बिक गए थे। ऐसे में ढेर सारे भारतीय फैंस वर्ल्ड कप टिकट खरीदने से वंचित रह गए हैं। जिसके चलते वह अपने पसंदीदा खिलाड़ियों से किसी भी तरीके से टिकट की व्यवस्था करने की जुगाड़ में लगे हैं। इस तरह की मांग से परेशान होकर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर उन प्रशंसकों की मदद न कर पाने की बात कही है।