वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 6 विकेट की दर्दनाक हार के बाद भारतीय खिलाड़ी बेहद निराश हैं। लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद खिताब न जीत पाना टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए अत्यंत कष्टदायक था,क्योंकि विराट कोहली ने पूरें टूर्नामेंट में शानदार बैंटिग करते हुए 765 रन बनाए थे, जो टूर्नामेंट में सर्वाधिक था। विराट कोहली इस इंवेट के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहें है। वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद विराट ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। इतना ही नही मैच के बाद उन्होंने आवश्यक बातचीत में हिस्सा भी नही लिया था।
लम्बे समय के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के बाद विराट कोहली ने एक ऐसी स्टोरी लगाई,कि उनके फैंस उनको लेकर चिंतित हो गए हैं। दरअसल विराट ने अपने प्रशंसकों को तब चौंका दिया जब उन्होंने अपने चेहरे पर चोट के निशान और आंख के नीचे काले निशान के साथ एक तस्वीर अपलोड की। इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि, उनका एक्सीडेंट हो गया है।
Virat Kohli's latest Instagram story. pic.twitter.com/ee2NiTXR1C
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 27, 2023
विराट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह फोटो शेयर करते हुआ लिखा कि, “आपको दूसरे आदमी को देखना चाहिए।” विराट की तस्वीर देखकर क्रिकेट फैंस हैरान हैं,क्योंकि उन्हे समझ में नही आ रहा है कि,आखिर विराट कोहली के साथ क्या हो गया?
चिंतित क्रिकेट फैंस को हम बता दें कि,विराट कोहली बिल्कुल सुरक्षित हैं। वायराल फोटो एक ऐड सूट के दौरान का है,जिसे विराट ने प्यूमा इंडिया के साथ पेड पार्टनरशिप के तहत किया है। हाँ यह जरूर है,कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं,क्योंकि उन्हें 1 महीने के लिए आराम दिया गया है।