एशिया कप 2023 में आज दोपहर 3 बजे से भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। कोलंबो के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से मुलाकात की है। अभ्यास सत्र के दौरान दोनों क्रिकेटर आपस में मिले। मुलाकात के वक्त दोनों खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए एक दूसरे को गले लगाया। दरअसल हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले दोनों टीमों ने रोशनी के नीचे अभ्यास किया है। इस दौरान दोनों देशों के खिलाड़ी गर्मजोशी के साथ आपस में मिलते हुए नजर आए। ऐसा नहीं है कि,हारिस रऊफ और विराट पहली बार इस तरीके से मिले हैं, इससे पहले पिछले बर्ष मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में यह दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से मिले थे। उस वक्त विराट कोहली ने रऊफ के ओवर में यादगार छक्का भी लगाया था।
विराट के अलावा कप्तान रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज समेत अन्य खिलाड़ी भी खुशनुमा माहौल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए नजर आए। जिसे देखकर यह लगा कि भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बाहरी दुनिया में जिस तरीके का माहौल दिखाई पड़ता है, वैसा बिल्कुल भी नहीं है। अंदर खाने की बात कुछ और है। खिलाड़ी इस मैच को भी एक सामान्य मैच की तरह ही लेते हैं।
बताते चलें कि,23 अक्टूबर को T20 वर्ल्ड कप 2022 में खेले गए एक मैच के दौरान हारिस राऊफ के 19वें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर छक्का लगाकर विराट कोहली ने जबरदस्त वापसी की थी। उस दौरान भारत को 8 गेंदों पर 28 रनों की दरकार थी। इसके बावजूद विराट ने उस मैच को भारत के नाम कर दिया था। पल्ले केले स्टेडियम में होने वाले महा मुकाबला के लिए पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। वहीं भारत अभी भी नंबर-4 को लेकर कन्फ्यूज है कि वह सूर्य कुमार यादव को एक और मौका देगा या फिर श्रेयस अय्यर को खिलाएगा।
“One minor injury, you will play IPL but not for India”: Kapil Dev’s Scathing Attack At Indian Star Player
पाकिस्तान प्लेइंग XI
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
भारत संभावित प्लेइंग इलेवन XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।