Homeफीचर्डINDvsEng: दूसरे मुकाबले में शर्मनाक हार के बाद भारत छोड़ेगी इंग्लिश टीम

संबंधित खबरें

INDvsEng: दूसरे मुकाबले में शर्मनाक हार के बाद भारत छोड़ेगी इंग्लिश टीम

विशाखापट्नम में खेले गये दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को 106 रनो से मात देकर श्रृंखला को 1-1 से बराबरी कर लिया है। इस मुकाबले में शर्मनाक हार झेलने के बाद इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने बीच श्रृंखला में ही भारत छोड़ने का फैसला लिया है. हालाँकि इंग्लैंड की पूरी टीम तीसरा टेस्ट जो की 15 February से शुरू होने वाला है उससे दो दिन पहले भारत में आगमन करेंगे। दरअसल इंग्लैंड टीम ने भारत आने से पहले अबू धाबी में अपना कैंप लगाया था और वहीँ पर अभ्यास कर रहे थे और एक बार फिर टीम मैनेजमेंट ने अबू धाबी जाने का फैसला लिया है क्यूंकि वो अपने खिलाड़ियों को मेंटली फ्रेश रखना चाहते हैं, साथ-साथ उन्हें स्पिन ट्रैक पर ज्यादा से ज्यादा अभ्यास कराना चाहते हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच पाँच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा मुकाबला जो की राजकोट में 15 February से खेला जाना है उसके आगाज में अभी 10 दिनों का वक़्त बचा है जिस वजह से कोच ब्रेंडन मॅक्कुलम ने अपने खिलाड़ियों को फ्रेश रखने के लिए और अच्छे टर्निंग ट्रैक पर अभ्यास कराने के लिए अबू धाबी ले जाने का फैसला किया है। इंग्लिश टीम मैनेजमेंट का मानना है की अभ्यास के लिए BCCI द्वारा सपाट पिच दिया जाता है जिस कारण उनके खिलाड़ी स्पिन खेलने के अभ्यस्त नहीं हो पाते हैं परिणामस्वरूप वो अपने खिलाड़ियों को श्रृंखला शुरू होने से पहले अबू धाबी कैंप में ट्रेन कर रहे थे और पहला मुकाबला शुरू होने के दो दिन पहले भारत आये, वैसा ही वो तीसरे टेस्ट के लिए करना चाहते हैं।

पाँच मैचों की टेस्ट श्रृंखला की बात करें तो इस वक़्त ये 1-1 की बराबरी पर है, जहाँ पर इंग्लैंड ने Bazball क्रिकेट का प्रदर्शन करते हुए पहले मुकाबले को 28 रनो से अपने नाम किया था तो वहीँ दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए 106 रनो से जीत प्राप्त करी। इस श्रृंखला में खेले गये दो मुकाबले देखकर ये तो तय हो गया है की आगे आने वाले मुकाबले काफी दिलचस्प होने वाले हैं और इंग्लैंड भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देने वाला है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय