HomeIND vs AUSINDvsAUS Test Series: 'दिल्ली की टर्निंग पिच कोहली के लिए बड़ा खतरा...

संबंधित खबरें

INDvsAUS Test Series: ‘दिल्ली की टर्निंग पिच कोहली के लिए बड़ा खतरा परन्तु घरेलू कंडीशन….,’ पूर्व विकेटकीपर बड़ा बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों के टेस्ट सीरीज ‘बार्डर गावस्कर ट्रॉफी’ का दूसरा मुकाबला शुक्रवार से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 132 रनों से जीत दर्ज कर टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। दूसरे मैच में जहां सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका दिए जाने की बात चल रही है। वहीं श्रेयस अय्यर की वापसी टीम के लिए एक सुखद खबर है। इसी बीच भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि यदि पहले टेस्ट मैच की तरह दिल्ली में भी अच्छी टर्न देखने को मिलती है।तो विराट कोहली को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि इस मैच में विराट के बल्ले से रन निकलना बेहद जरूरी है। परन्तु टर्निंग पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा।यह बातें सबा करीम ने इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान कही।

अपने नाम के स्टैंड के सामने खेलना सम्मान की बात

सबा करीम ने आगे कहा कि,”स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक कोलकाता में जड़ा था। उन्होंने इस फॉर्मेट में काफी समय से शतक नहीं लगाया है। ऐसे में उनके लिए अब शतक लगाना बेहद जरूरी हो गया है। हालांकि दिल्ली उनका पसंदीदा मैदान और होम ग्राउंड दोनों है।”पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि, यह विराट कोहली के लिए काफी शानदार टेस्ट मैच होने वाला है क्योंकि वह अपने नाम के स्टैंड्स के सामने खेलेंगे। मुझे यकीन है कि विराट इस सम्मान से काफी खुश होंगे। इससे यह पता चलता है कि आपने कितना कुछ हासिल किया है।’

भारत पॉसिबल प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल/केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया पॉसिबल प्लेइंग-11

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और टॉड मर्फी। ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय