HomeIND vs AUSINDvsAUS Test Series: आखिरी समय में टीम इंडिया को बदलना पड़ा होटल?स्क्वाड...

संबंधित खबरें

INDvsAUS Test Series: आखिरी समय में टीम इंडिया को बदलना पड़ा होटल?स्क्वाड से अलग ठहरे विराट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच शुक्रवार से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है। इससे पहले टीम इंडिया दिल्ली पहुंच चुकी है। परंतु इस बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। भारतीय टीम को आखिरी वक्त में अपना होटल बदलना पड़ा है। होटल बदले जाने की वजह भारत की मेजबानी में आयोजित जी-20 समिट और शादियों का सीजन होने के कारण अत्याधिक संख्या में हो रहा विवाह है। इन कारणों के चलते दिल्ली के कई पांच सितारा होटल पहले से ही बुक हैं। आमूमन भारतीय टीम दिल्ली में मैच आयोजित होने की स्थिति में ताज पैलेस या आईटीसी मौर्या में रूकती है। परंतु इस बार टीम इंडिया को नोएडा के करीब होटल लीला में रुकना पड़ा है।

BCCI के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि, होटल लीला की सुविधाएं काफी बेहतर हैं। क्योंकि उन होटलों में एडवांस बुकिंग के चलते स्थितियां बदली नहीं जा सकती थी, इसलिए टीम को शिफ्ट करना ही बेहतर विकल्प था।

विराट टीम से अलग क्यों ठहरे?

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारतीय स्क्वाड के साथ होटल लीला में नहीं ठहरे हैं। इसकी वजह यह है कि विराट कोहली का परिवार गुरुग्राम में रहता है जिस वजह से विराट अपने घर वालों के साथ कुछ समय व्यतीत करना चाहते थे। विराट कोहली ने टीम प्रबंधन से इसकी अनुमति ले ली थी। इसलिए उन्होंने कम से कम 2 दिन भारतीय स्क्वाड से दूर रहते हुए परिवार के साथ रुकने का फैसला किया।

आपको बता दें नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 132 रनों से जीत दर्ज कर रोहित की अगुवाई वाली टीम इंडिया बेहतर स्थिति में है। दूसरा मैच जीतकर भारत की कोशिश ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय