Homeफीचर्डIND vs AUS, 1st Test: सर जडेजा ने कपिल देव को पीछे...

संबंधित खबरें

IND vs AUS, 1st Test: सर जडेजा ने कपिल देव को पीछे छोड़ बनाया बड़ा रिकॉर्ड, की आर अश्विन की बराबरी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन के खत्म होने के बाद भारत ने 144 रनों की बढ़त बना ली है। एक तरफ जहां भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा तो स्टार ऑलराउंडर जडेजा ने भी बल्लेबाजी में अच्छे हाथ दिखाते हुए अर्धशतक जमाया और वो अभी 66 रनों पर खेल रहे हैं। रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन अपने नाम एक खास रिकॉर्ड बनाया। जडेजा ने इस मैच की पहली पारी में पांच विकेट लेने के साथ-साथ अर्धशतक भी जमाया है।

ऐसा करते ही उन्होंने भारत की ओर से टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट और अर्धशतक जमाने का कारनामा अपने नाम कर लिया है। पारियों के मामले में जडेजा ने ये कारनामा 5 बार कर लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के पूर्व महान कप्तान और ऑलराउंडर कपिल देव के नाम था। कपिल देव ने ये कारनामा टेस्ट मैचों की चार पारियों में किया है। इसके बाद भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन का नंबर आता है जिन्होंने तीन बार ऐसा किया है।

हालांकि पारियों को छोड़कर एक पूरे मैच की बात करे तो अश्विन ने अर्धशतक के साथ-साथ 5 विकेट लेने की उपलब्धि 6 बार हासिल की है और जडेजा ने अब उनकी उनकी बराबरी कर ली है।

बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन वो भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के आगे टिक नहीं पाए। एक तरफ जहां अश्विन ने कुल 3 विकेट अपने नाम किये तो वही जडेजा ने कंगारुओं को धराशायी करते हुए कुल पांच विकेट झटका था। इन दोनों स्पिनरों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 177 रनों पर ढेर कर दिया और अभी मैच में हर लिहाज से आगे चल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय