ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली है। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3 साल के सूखे को खत्मकर दमदार सेंचुरी लगाई। उन्होंने 241 गेंदों पर पांच चौके की मदद से अपना शतक पूरा किया। विराट का टेस्ट क्रिकेट में यह 28वां शतक है। जबकि क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर ओवरऑल यह उनके इंटरनेशनल करियर का 75 वां शतक है।
विराट कोहली के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में उनका आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए मैच के दौरान निकला था। जिसके बाद से वह टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी नहीं जमा पा रहे थे। परंतु अब उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर शतक लगाकर पुराने विराट के वापसी का संकेत दे दिया है। अपनी इस बहुमूल्य पारी के दौरान विराट कोहली ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत के साथ शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की तथा चौथे दिन के खेल में लंच ब्रेक से पहले अहम योगदान दिया।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट
आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। कंगारू टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 54.08 की औसत से 8 सेंचुरी लगाई है। जिसमें से 6 शतक विदेशी सरजमीं पर आए हैं। भारत के घरेलू मैदान पर कंगारू टीम के खिलाफ विराट का यह दूसरा टेस्ट शतक है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाने के मामले में विराट अब सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने कंगारू टीम के खिलाफ कुल 11 शतक लगाए थे। जबकि सुनील गावस्कर ने भी ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध आठ टेस्ट शतक लगाए हैं।
अन्य रिकॉर्ड:-
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
सचिन तेंदुलकर – 100 (782 पारी)
विराट कोहली – 75* (552 पारी)
रिकी पोंटिंग – 71 (668 पारी)
विराट कोहली के टेस्ट शतक
बनाम ऑस्ट्रेलिया- 8 शतक
बनाम बांग्लादेश- 2 शतक
बनाम इंग्लैंड – 5 शतक
बनाम न्यूजीलैंड – 3 शतक
बनाम दक्षिण अफ्रीका – 3 शतक
बनाम श्रीलंका -5 शतक
बनाम वेस्ट इंडीज – 2 शतक
भारत प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन
ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकोंब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लियोन और मैथ्यू कुहनेमन।